आगामी क्रिकेट विश्व कप में कुछ ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया, देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
Published on: Feb 4, 2019 3:19 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 4:23 pm IST
भारतीय टीम की गिनती मौजूदा दौर में विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम में होती है। वही, इस बात को टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में बखूबी साबित भी किया है। इंग्लैंड में शुरु होने वाले विश्व कप में महज कुछ महीने का समय बचा है।
Another Trophy in the cabinet. 2-1 ????
Jai Hind #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/oq101deoed— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
टीम को विश्व कप से पहले अब महज 5 एकदिवसीय मैच और खेलने है। ऐसे में यह सवाल जायज है की क्या मौजूद भारतीय टीम की तैयारी विश्व कप को लेकर पुख्ता है या नहीं? आइए एक नजर डालतें है टीम के कॉम्बिनेशन पर..
टॉप ऑर्डर फिट और हिट
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर इस समय बाकी टीमों के मुकाबलें में सबसे मजबूत नजर आता है। रोहित और शिखर की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले कुछ समय में यह साबित किया है, की इन दोनों की जोड़ी विश्व कप के लिहाज से पूरी तरीके से तैयार है।
ODI No. 200 ☑️@ImRo45 becomes the 14th Indian to play 200 ODIs#NZvIND pic.twitter.com/XtnsurvwPK
— BCCI (@BCCI) January 31, 2019
खासतौर पर रोहित शर्मा पिछले एक साल में अपनी बल्लेबाजी को अलग ही मुकाम पर लेकर गए है। रोहित ने अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील करने का काम बखूबी सीखा है। वही, कप्तान विराट कोहली इस समय ऐसी दहलीज पर खड़े है की उनकी हर एक पारी उनके नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज करा रही है। वही, वो नंबर तीन की पोजिशन पर भारतीय टीम के लिए सबसे फिट बल्लेबाज है।
A 50-run partnership between @ImRo45 & @imVkohli ?
Live – https://t.co/0SXKeJvZSs #NZvIND pic.twitter.com/lmiSbkl5JA
— BCCI (@BCCI) January 28, 2019
मिडिल ऑर्डर बड़ी गुत्थी
हालांकि टीम के मिडिल ऑर्डर की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है। विराट ने थोड़े समय पहले बयान देकर अंबाती रायुडू को नंबर चार की पोजिशन के लिए बेस्ट बल्लेबाज बताया था। लेकिन उसके बाद भी नंबर चार की पोजिशन पर लगातार बदलाव होते रहे है।
And, it's a 50-run partnership between @RayuduAmbati and @JadhavKedar #TeamIndia 168/5 after 40 overs https://t.co/4yl5MxOATC #NZvIND pic.twitter.com/LJxsXGfJMG
— BCCI (@BCCI) February 3, 2019
रायुडू, धोनी, कार्तिक,केदार जाधव इन सब का बल्लेबाजी क्रम अभी तक सुनिश्चित नजर नहीं आता है।विश्व कप से पहले अब टीम इंडिया को महज 5 वनडे मैच खेलने है, और उससे पहले यह बेहद जरुरी है की टीम के हर बल्लेबाज को उसका रोल मालूम हो। वही, ऑलराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या इस समय सबसे कारगर दिखाई देते है।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी अटैक
भारतीय टीम की गेंदबाजी विश्व कप के लिहाज से पूरी तरह से तैयार नजर आती है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर की जोड़ी ने पिछले कुछ सालों में नई गेंद और डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
Everyday is an opportunity to better yourself! ?#keeplookingforward pic.twitter.com/ZiD3Lk4Anq
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) November 28, 2018
वही, न्यूजीलैंड सीरीज के मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद शमी ने तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। तो वही, स्पिन विभाग में कुल्चा की जोड़ी हर परिस्थिती में विकेट लेने का हुनर बखूबी जानती है।
That's 100 wickets between our very own #KulCha in ODIs#NZvIND #TeamIndia pic.twitter.com/MaYyNFtgn2
— BCCI (@BCCI) January 28, 2019