भारतीय टीम के सिलेक्शन कमिटी पर इस गेंदबाज ने लगाए गंभीर आरोप

Published on: Jan 9, 2019 4:17 pm IST|Updated on: Jan 9, 2019 4:17 pm IST

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शादुर्ल ठाकुर ने नेशनल सिलेक्टर को लेकर बड़ा बयान दिया है। शादुर्ल ने कहा की चोट से वापसी करने के बाद से किसी भी नेशनल सिलेक्टर ने उनसे संपर्क करने की कोशिश तक नहीं की। शादुर्ल ठाकुर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

 

शादुर्ल ठाकुर का गंभीर आरोप

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शादुर्ल ठाकुर ने नेशनल सिलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है की चोट से वापसी के बाद किसी भी नेशनल सिलेक्टर ने उनसे किसी भी प्रकार से संपर्क करने का प्रयास नहीं किया।

https://twitter.com/buzzitup_/status/1082841589846814721

गौरतलब है की वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच के दौरान शादुर्ल महज कुछ गेंद फेकने के बाद चोटिल हो गए थे। जिसके बाद दो महीनें के लंबे अंतराल के बाद शादुर्ल ने मैदान पर वापसी की है।

रणजी में की शानदार वापसी

चोट से उभरने के बाद शादुर्ल ठाकुर ने शानदार वापसी करते हुए विदर्भ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।वही, शादुर्ल ने मंगलवार को जबर्दस्त लाइन-लैंथ से गेंदबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में 79 रन देकर आठ विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने बोनस पॉइंटस के साथ छत्तीसगढ के खिलाफ जीत दर्ज की।

 

बीसीसीआई ने आरोप को बताया बेबुनियाद

शादुर्ल ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोपों को बीसीसीआई ने बेबुनियाद बताया है। बीसीसीआई ने कहा की सिलेक्टर शादुर्ल ठाकुर से चोट से वापसी के बाद से लगातार संपर्क में है। उन्होने कहा की शादुर्ल को विदर्भ के खिलाफ रणजी मैच के दौरान बोला गया था की वह इंग्लैंड-ए के खिलाफ होने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार रखें।

शादुर्ल ने कहा की वे दिन प्रतिदिन बेहतर हो रहे है, उन्होने विदर्भ के खिलाफ मैच से ही अपने आप में सुधार देखा है। उन्होनें कहा की मेरा ध्यान ज्यादा से ज्यादा मैच पैक्टिस पर है और मैं इस समय अपनी गति को लेकर चिंतित नहीं हो मैं बस ज्यादा से ज्यादा ओवर डालना चाहता हो।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article