आईसीसी की ताजा रैंकिंग मेंं टॉप टेन मेंं शामिल हुआ यह भारतीय गेंदबाज

Published on: Nov 2, 2018 6:08 pm IST|Updated on: Nov 2, 2018 6:17 pm IST

विंडीज टीम को 3-1 से वनडे सीरीज में मात देने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अब रैंकिंग में भी जबर्दस्त छलांग लगाई है। टीम इंडिया के फिरकी के जादूगर युजवेंद्र चहल ने विंडीज के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की जारी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 गेंदबाजों में शुमार हो गए है। वही जसप्रीत बुमरा वनडे में नंबर एक गेंदबाज बने हुए है।

 

चहल टॉप 10 में शामिल

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईसीसी की जारी वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हो गए है। चहल 683 पॉइंट के साथ वनडे रैंकिंग में 8वें स्थान पर है। चहल ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में 5 विकेट लिए थे, जिसके चलते उनकी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है। वही उनके साथी स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे में गेंदबाजों की लिस्ट में 723 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए है। कुलदीप ने हाल ही में खत्म हुई विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में चार मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय टीम की इस स्पिन जोड़ी ने पिछले एक सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका में हुई वनडे सीरीज में इन दोनों ने मिलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़े – I want to be like Ms Dhoni: krunal Pandya

 

बुमराह नंबर एक पर कायम

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की ताजा रैंकिग में वनडे में नंबर एक गेंदबाज की कुर्सी पर कायम है। बुमराह ने विंडीज के खिलाफ पहले दों वनडे मैचों में आराम के बाद तीसरे वनडे मुकाबलें में जबर्दस्त वापसी की थी। बुमराह ने तीसरे वनडे मुकाबले में मात्र 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैचों में कुल 6 विकेट अपनी झोली में डालें। पहले और दूसरे मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई के कारण जसप्रीत बुमरा और भुवनेश्वर कुमार को तीसरे वनडे मैच के लिए टीम में वापिस शामिल किया गया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाजी के चलते विंडीज टीम को वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी। चौथे वनडे में विंडीज की पूरी टीम 153 तो पांचवें मैच में महज 104 रन पर ही सिमट गयी थी।

 

हिटमैन सुपर हिट

विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर की बेस्ट रेंटिग हासिल की है। रोहित आईसीसी की वनडे रैंकिंग में विश्व के नंबर 2 बल्लेबाज है। हिटमैन ने अपने करियर की बेस्ट 871 रेंटिंग पॉइंट पर पहुंच गए है। रोहित से आगे टीम इंडिय के कप्तान विराट कोहली है, जिनके 899 रेंटिंग पॉइंट है। रोहित ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 शतकों और एक अर्धशतक के साथ 360 रन बनाए थे। रोहित पिछलें काफी समय से जबर्दस्त फॉर्म में नजर आए है। हिटमैन ने विंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में खेली नाबाद 63 रनों की पारी के बदौलत इस साल वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए है। वही वनडे में सबसे तेज 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी हिटमैन ने अपने नाम किया है।

 

वनडे में नंबर 2 टीम इंडिया

भारतीय टीम ने विंडीज को 3-1 से सीरीज में मात देकर वनडे में नंबर की पोजिशन को और मजबूत कर लिया है। हालांकि इस जीत के बाद भी इंग्लैंड की टीम वनडे में पहले स्थान पर कायम है। भारत के बाद वनडे में तीसरे और चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article