“मेरा मतलब यह नहीं था” कमिंस ने कोहली पर दिए बयान पर अपना बचाव करते हुए कहा

Published on: Jul 19, 2018 3:44 pm IST|Updated on: Jul 19, 2018 3:45 pm IST

कथन को गलत रूप से प्रस्तुत किया गया 

 

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस ने गुरुवार को अपने दिए हुए कॉमेंट का खुद ही जवाब दिया. उन्होने पहले कहा था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 नवम्बर से होने वाली शृंखला में विराट एक भी शतक नहीं लगा पाएंगे.
पच्चीस वर्षीय गेंदबाज ने इसी महीने की शुरुआत में, पत्रकार ब्रूस मैकवने को मंच पर साक्षात्कार देते हुए कहा था कि, “मेरे हिसाब से कोहली यहां एक भी शतक बनाने में कामयाब नहीं होगे. हम हर मैच में उन्हे जल्द आउट करने वाले हैं.”
गेंदबाज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अधिकारिक साईट पर साक्षात्कार देते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई मतलब नहीं था. उनके कथन को तोड़ मरोड़ के प्रस्तुत किया गया है.

 

कमिंस की सफाई :

 

उन्होने कहा कि, ” कोहली पर किए गए प्रश्न का जो जवाब उन्होने दिया, उसे जिस तरह लोगो के आगे परोसा गया उसे देखकर वे दंग थे.””मैं यह कहना चाहता कि वे सच मे एक अच्छे बल्लेबाज हैं और भारतीय टीम की रीढ़ है, उन्हे आउट करना मतलब भारतीय टीम कब्जे में. मैं यह कहना चाह रहा था कि हम उन्हे आउट करने की पूरी कोशिश करेंगे. “उन्होने आगे कहा कि,” मैं यह कभी नहीं कहता या कहूंगा कि वे अच्छे नहीं हैं. वे एक सम्मानित बल्लेबाज है, और मैंने उनके सम्मान में यह कहा था. “गेंदबाज ने आगे कहा कि वे बस अपनी योजना बता रहे थे.

 

उन्होने आगे कहा कि ” ब्रूस मैकवने ने मुझसे कहा कि मेरी इतनी बड़ी भविष्यवाणी सच होती है या नहीं यह देखने के लिए वे गर्मियों के सीज़न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैंने भी उन्हे जवाब दिया था कि मैं बस कोहली को शतक से चूकते हुए देखना चाहता हूं.”

 

उन्होने बताया कि, ” कोहली काफी ज्यादा प्रेरित खिलाड़ी है, और किसी के कथन या क्रिटिक से उन्हे शायद ही कोई ज्यादा फर्क पड़े. वे मोटिवेशन से लबरेज हैं. “भारत नवम्बर 21 से अपने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगा जिसमें वो, 3 एकदिवसीय चार टेस्ट मैच, और 3 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा.”
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

‘I meant no harm’, Cummins defends himself on Kohli remark

Published on: Jul 19, 2018 1:37 pm IST|Updated on: Jul 19, 2018 1:37 pm IST

MISINTERPRETATION OF THE PHRASE

Australian bowler Pat Cummins on Thursday replied again on his earlier comment that Indian skipper Virat Kohli is not going to hit a century in Australia during the bilateral series beginning from November 12 this year.

The 25-year bowler, earlier this month, spoke to broadcaster Bruce McAvaney in an on-stage interview, where he said, “According to my prediction, Virat Kohli will not be able to get a 100 and we’re going to knock them off over right here.”

However the bowler, recently in an interview to Cricket Australia, clarified that his phrases have been misinterpreted and he did not mean any of it.

CUMMINS’S JUSTIFICATION

“I used to be amazed by the way the answer I made about Virat Kohli obtained,” he said.

“I used to be virtually making an attempt to do the alternative to the best way they have been perceived. He’s clearly so necessary to the team and is such a great batsman, so him not scoring runs would go an extended option to serving to our win.

However, I definitely didn’t imply to say he’s no good. I seriously hold him in high regard,” he added.

Then quickly the bowler added that he was simply speaking about his plans for the upcoming sequence.

“Bruce McAvaney simply requested me what my huge prediction was that I’d prefer to see for the summer season. And I simply stated ‘I’d like to see Virat Kohli not making 100 as a result of he’s an extremely good participant”, the bowler stated.

“Kohli’s an extremely passionate player and I’m certain he doesn’t want any additional motivation to go on the market and put all the pieces into what he does,” he stated.

India set to play a 3-ODIs, 4 Tests and 3 T20Is against Australia starting from November 21, 2018.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article