सीमित ओवर क्रिकेट को धोनी कह सकते हैं अलविदा, धोनी के इस कदम से मिले संकेत
Published on: Jul 18, 2018 2:36 pm IST|Updated on: Jul 18, 2018 2:36 pm IST
इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम ने बीते दिनों तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज़ का आखरी निर्णायक मैच खेला।इस मैच में भारत को हार मिली ऐर इस तरह से भारत 3 मैचों की सिरोज़ 2-1 से हार गया। इस मैच के बाद कुछ ऐसा
हुआ की लोग धोनी के सन्यास लेने के क्यास लगाने शुरू कर दिए हैं।
दरअसल धोनी ने मैच खत्म होने के बाद धोनी ने अम्पायर से वह गेंद ले लिया जिस गेंद से मैच खेला जाता है।अमूमन यह गेंद अम्पायर मैच के बाद अपने ही पास रखते हैं। धोनी के इस तरह अंपायर से गेंद लेने को लोग उनके
वनडे से भी सन्यास से जोड़ कर देख रहे हैं।
मैच के बाद जब अन्य भारतीय खिलाड़ी मैच में मिली हार के कारण निराश नज़र आ रहे थे तो वहीं धोनी अम्पायर सेगेंद लेते हुए दिखे। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के अलग अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी। कुछ लोगों ने कहा की
2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब धोनी ने सबको हैरान करते हुए टेस्ट मैच से सन्यास लेने की अचानक घोषणा करदि थी तब भी धोनी ने अंतिम मैच में गेंद अंपायर से ले ली थी इस लिए एक बार फिर से गेंद लेना अब वनडे से सन्यास
लेने के संकेत हो सकते हैं।
धोनी के इस कदम के बाद लोगों के ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ
https://twitter.com/BanarasiBasanti/status/1019306316089528320/photo/1
https://twitter.com/Aditya__17/status/1019308193254596608/photo/1
On a lighter note, MS Dhoni took the ball from the on-field umpire Michael Gough only to see why his aides couldn't inflict pain upon English batters. Having a ball, is not a bad omen at all. Remember, he is coming home. So, sit back & relax. Kohli won't let him retire. #ENGvsIND
— Tahir Ibn Manzoor (@TahirIbnManzoor) July 17, 2018
हो रही है धोनी की आलोचना !
IPL 11 में जिस तरह से धोनी ने बल्लेबाज़ी की थी और अपनी टीम को चैम्पियन बनाया था तो उनके आलोचक चुप
हो गए थे लेकिन जिस तरह से धोनी ने इंग्लैंड दौरे पर एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाज़ी की है उसके बाद फिर से उनकी
जम कर आलोचना की जा रही है साथ ही जिस तरह की उनकी क्षवि एक फिनिशर की थी, अब उसपर भी सवाल खड़े
किए जाने लगे हैं। ज्ञात हो की पिछले दो वनडे में धोनी की बल्लेबाज़ी खासी धीमी रही थी जिसके बाद उनकी जम कर
आलोचना हुई है। धोनी ने दूसरे वनडे में 59 गेंद खेल कर सर्फ 37 रन बनाए थे।