मिताली को ना खिलाने पर हरमनप्रीत का बड़ा बयान
Published on: Nov 23, 2018 6:13 pm IST|Updated on: Nov 23, 2018 6:13 pm IST
महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज को लेकर बड़ा बयान दिया है। सेमीफाइनल जैसे मुकाबलें में मिताली को टीम से बाहर रखने के फैसले को हरमप्रीत ने सही ठहराया है। भारतीय कप्तान ने कहा की मिताली को टीम से बाहर रखने के फैसले पर उनको कोई अफसोस नही है।
Absolute elation – England are @WorldT20 finalists! ? ???????#ENGvIND #WT20 #WatchThis pic.twitter.com/BDf0oswerR
— ICC (@ICC) November 23, 2018
मिताली को लेकर कोई पछतावा नही
भारतीय टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिताली को टीम से बाहर रखने के फैसले को सही बताया है। हरमनप्रीत ने कहा की हम अपने विंनिग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नही करने चाहते थे, इस वजह से हमने मिताली को टीम से बाहर रखने का फैसला किया था। हरमनप्रीत ने कहा की उनको अपने इस फैसले को लेकर बिलकुल भी अफसोस नही है। गौरतलब है की भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबलें से पहले ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की थी। जिसमें स्मृति मंधाना ने शानदार 83 रनों की पारी खेली थी। हरमनप्रीत ने माना की टीम के बल्लेबाजों ने 20, 30 रन कम बनाए, जिसके चलते हम इस लक्ष्य का बचाव नही कर सकें। हालांकि कप्तान ने हार का जिम्मेदार गेंदबाजों को भी बताया। उन्होने कहा की अगर हम अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते तो हम मैच जीत सकते थे।
No room in India's XI for a fit again Mithali Raj ? #WT20 pic.twitter.com/EDJWmX68nl
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 22, 2018
सेमीफाइनल में बड़ी हार
50 partnership comes up for Jones and Sciver at the end of the 12th over. England are 74/2 and need 39 runs to win.#ENGvIND LIVE ➡️ https://t.co/S4JJC0cHPU#WT20 #WatchThis pic.twitter.com/OGU7bJzSxz
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 23, 2018
भारतीय टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इससे पहले पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में भी इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को मात दी थी। सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय टीम ने इस टी20 विश्व कप में खेलें अपने चारों मुकाबलें में जीत दर्ज की थी।
फ्लॉप हुई बल्लेबाजी
भारतीय टीम की बल्लेबाजों ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। लेकिन टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबलें में महज 112 रनों पर सिमट गयी। भारतीय टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट महज 23 रन बनाकर गंवा दिए। जो टीम की हार की बड़ी वजह भी रही। पिछले साल विश्व कप में भी भारतीय टीम ने अपने अंतिम छह विकेट महज 28 रनोें के भीतर गंवा दिए थे।