Published on: Jul 26, 2018 5:06 pm IST|Updated on: Jul 26, 2018 5:08 pm IST
मुझे अपने टेस्ट पदार्पण पर गर्व है : हार्दिक पांड्या
2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने गल्ले में बड़ी आसानी से 304 रन से जीत लिया था. इसी मैच में पदार्पण किया था हार्दिक पांड्या ने. इस मैच में पदार्पण करते हुए हार्दिक ने एक आक्रामक अर्ध शतक बनाया था.
चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए पांड्या कहते है कि उन्हे कैसा लगा टेस्ट में पदार्पण करके. बल्लेबाज ने पदार्पण मैच के अगले ही मैच में 1 ओवर में 26 रन ठोक कर भारत की ओर से एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाए थे. नंबर आठ पर खेलते हुए यह पांड्या का भारत के लिए सबसे तेज शतक था. टीम के सभी खिलाड़ियों ने शतक के उपरांत खड़े होकर पांड्या के लिए तालियां बजाई थी.
बीसीसीआई ने किया बल्लेबाज को प्रोत्साहित
बीसीसीआई ने बल्लेबाज को बधाई देते हुए एक विडियो पोस्ट की जिसमे वे शतक लगा रहे थे.
पांड्या के शतक की बदौलत भारत ने पल्लेकेले में कुल 487 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. पांड्या 93 गेंद पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत पहले ही वह सिरीज जीत चुका था. गौरतलब है कि भारत ने उस मैच के पहले के दो मैच जीते थे. खेलने की क्षमता के बारे में पूछे जाने पर पांड्या ने कहा कि, ” एक अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर, आपको चालक होना पड़ता है. खेल के हर प्रारूप में खेलने के लिए आपके पास ज्यादा सामर्थ्य होने चाहिए. मैंने टेस्ट में जैसे बल्लेबाजी की मैं एकदिवसीय में भी वैसे ही बल्लेबाजी करता हूं. आप समय लेते है ताकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी को प्रारूप के अनुसार ढाल सकें. “
अपनी प्रेरणा और मोटिवेशन के बारे में पूछे जाने पर पांड्या कहते हैं कि,” मैं जब छह साल का था तब मेरा भाई कुणाल पांड्या क्रिकेट खेलता था. तब किरण मोरे जी ने मुझे क्रिकेट में करियर बनाने की सलाह दी थी. “
टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरू होगा.
भारत अपना पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में एक अगस्त से खेलेगा. उसके बाद दूसरा टेस्ट लॉर्डस में अगस्त 9 से और तीसरा टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में 18 अगस्त से खेला जाएगा. उसके बाद नई टीम की घोषणा की जाएगी.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below
Pandya while talking to Cheteshwar Pujara in a video revealed what he felt on making debut for India in the longest format.
The batsman scored 26 runs in 1 over to become the highest Indian run-getter off an over in Test cricket. At number eight position, his century was also the fastest by an Indian cricketer which included seven sixes and eight fours. The entire Indian squad had given him a standing ovation from the stands after he scored his first century.
BCCI HAD APPLAUDED THE BATSMAN
BCCI had congratulated him on their twitter account and uploaded a video of the century-making moment.
With the help of Pandya’s century, India had scored 487 runs in the first innings of the third Test against Sri Lanka at Pallekele.
Pandya remained unbeaten on 108 off 93 balls. India had already won the three-match series after taking a 2-0 unassailable lead in the series.
When asked about the playing skills, he had said, “As an international cricketer, you need to be really smart. I feel to play all the three formats you need to switch from the mind. You don’t change your skills much. The way I was batting I thought I was batting in ODI only. You take time and work on your bowling, batting and patience.”
Pandya when asked about his inspiration, he said,”I was six and a half year old. I saw my brother Krunal playing cricket and I used to trouble him during practices and then Kiran More sir saw me and suggested to take up cricket as my career.
TEST SERIES BEGINS FROM AUGUST 1,2018
India will play the first match on August 1 at Edgbaston in Birmingham, which will be followed by the second one at Lord’s on August 9. The third Test at Trent Bridge, Nottingham on August 18 after which the squad will be announced for the remaining two games.
Like this article? For more sports news & best fantasy prediction, visit IndiaFantasy.com
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below