पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम केवल विराट कोहली पर निर्भर नहीं
Published on: Aug 16, 2018 1:48 pm IST|Updated on: Aug 16, 2018 1:48 pm IST
विराट काफी प्रभावी है, पर अन्य भी महत्वपूर्ण हैं: संगाकारा
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि विराट काफी प्रभावी हैं पर यह कहना गलत होगा कि भारतीय टीम. केवल उन्ही पर टिकी है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ कुल दो टेस्ट मैच जीते हैं, जो कि लॉर्ड्स और एडजस्टेन में खेले गये थे. भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या यही रही कि कोई अन्य बल्लेबाज प्रदर्शन करने में नाकामयाब है.
कुमार संगकारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ” यह कहना गलत है कि कोई और खिलाड़ी व्यर्थ है. विराट कोहली एक अच्छे खिलाड़ी हैं, पर बाकी सब भी महत्वपूर्ण हैं.”
उन्होने आगे कहा कि, ” रहाणे और पुजारा कमाल के बल्लेबाज हैं. मुरली विजय, के एल राहुल, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक भी काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.”
भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की जमीन पर संघर्ष कर रहे हैं : संगाकारा
” वे इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसा तैयारी न होने के कारण हुआ है. उन्हे कठोरता से अपनी गलतियों का जायजा लेना होगा. “उन्होने आगे कहा कि,” इंग्लैंड के गेंदबाजों ने प्रायद्वीपिय टीम की कमियां उजागर की है. टीम पर अनेकों सवाल खड़े हो गए हैं. ”
भारत ने लॉर्ड्स में बुरी तरह मात खाई. विराट कोहली की टीम ने 159 रन और एक पारी से वहां mat खाई.
” यह सब कुछ टॉस से ही गलत हुआ. ऐसी परिस्थितियों में एंडर्सन और वोक्स ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया है. “संगाकारा कहते है कि लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारतीय टीम के चुनवा में ही गड़बड़ी थी, हर मैच में अपना प्लेयिंग एलेवन बदलना काफी बुरा प्रभाव डालता है.
“उन्हे लॉर्ड्स पर एक अतिरिक्त गेंदबाज की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाना चाहिये था. ”
” विराट पिछले 37 टेस्ट मैच से हार बार अलग अलग प्लेयिंग एलेवन खिला रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि यह कोई खराब बात है पर अगर आप टीम को समय देंगे और लगातार खिलाएँगे तभी सामंजस्य बैठ सकता है. “” कभी कभी प्लेयिंग एलेवन बदलना काफी नकारात्मक असर डालता है. “