इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की भविष्यवाणी, भारतीय टीम करेगी टेस्ट में अच्छी वापसी
Published on: Jul 21, 2018 5:22 pm IST|Updated on: Jul 21, 2018 5:22 pm IST
इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम पहले हुए तीन मैचों की T20 सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही थीलेकिन फिर हुए 3 मैचो की एक दिवसीय सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना परा था। भारतीय टीम के
एक दिवसीय सीरीज़ में हार के बाद अब सब की नज़रे होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ पर तिकी हुई है।
टेस्ट सीरीज़ को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ग्रिम स्वान ने उम्मीद जताई है की भारतीय टीम वनडे मेंमिली हार के बावजूद टेस्ट में अच्छी वापसी करेगी और दोनो टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। साथ
ही स्वान ने इंग्लैंड के मौसम में हो रहे बदलाव को भी भारतिय टीम के लिए फायदेमंद बताया। स्वान ने कहा कीइंग्लैंड का मौसम इस समय आम दिनों के मुकाबले थोड़ा गर्म है। अगर इस स्तिथि में गेंद करना बंद कर दे तो इसका
फायदा भारत को मिलेगा।
वनडे में भारत के हार के बावजूद स्वान को भरोसा है की भारतीय टीम को मौसम का काफी फायदा मिल सकता है।फ़िलहाल भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैड में वनडे के बाद छुट्टी बिताने में व्यस्त हैं साथ ही टेस्ट के लिए भी जम कर
तैयारी कर रहे हैं। स्वान ने मीडिया से बात करते हुए कहा की अगर मौसम गर्म होने की स्तिथि में गेंद स्विंग होना बंदकर दे तो जेम्स एंडरसन को भी गेंद स्विंग कराने में मुश्किल आएगी क्यों की समय के साथ साथ एंडरसन की
काबिलियत भी बदली है।
नए गेंद के साथ पिछले सीरीज़ में एंडर्सन ने भारतीय टीम को खासा परेशान किया था और कई विकेट भी हासिलकिया था लेकिन गेंद पुराना होने पर स्विंग कम होने लगता है। अगर गेंद स्विंग होने लगा तो इंग्लैंड के लिए भारत को
हराना मुश्किल नही होगा लेकिन अगर गेंद स्विंग नही हुआ तो भारत इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलसकता है।
स्वान ने भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजो पर बात करते हुए कहा की इस समय भारतीय टीम में कुलदीप यादव सबसेमहवपूर्ण गेंदबाज हैं। बता दें की कुलदीप यादव ने T20 और वनडे दोनो में कमाल की गेंदबाजी की थी।