न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने अगले साल का विश्व कप जीतने के लिए भारत को पसंदीदा माना |
Published on: Sep 28, 2018 2:14 pm IST|Updated on: Sep 28, 2018 2:14 pm IST
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम मजबूत दिखती है और वर्ल्ड कप जीतने के लिए सभी जरुरत को भारतीय टीम पूरी करती है ।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि टीम खिलाड़ियों को ताजा और तेज रखने में कामयाब रही, तो भारते के वर्ल्ड कप जीतने के सबसे ज्यादा संभावनाएं होंगी। फ्लेमिंग ने इंग्लैंड के मौसम के बारे मे भी बात की और वहां गर्मी ज्यादा होने की भी सम्भावना जताई जिस वजह से भारतीय सीमरों के लिए चीजें मुश्किल हो सकती हैं।
“वे एक मजबूत टीम हैं और वे टूर्नामेंट में फेवरिट्स के रूप मे होंगे । लेकिन इंग्लैंड में मौसम बेहद गर्म होगा जिस वजह से टीम मैनेजमेंट को बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की चिंता रहगी। उन्हें बॉलर्स के पेस को बेहतर करने की जरुरत हे और उनकी रेप्लसेमेन्ट्स को भी तयार रखने की जरुरत हे अगर उनकी आवश्यकता हुई तो। ”
फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स में अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा को कोचिंग भी दी है और उनका मानना है कि इन् दोनों के टीम मे होने से टीम को काफी बढ़ावा मिलेगा जिसे उनके वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाएं बढ़ेगी हे।
भारत को अपनी क्षमताओं का बेहतर उपयोग करना चाहिए :
“मुझे लगता है कि विराट कोहली सलामी बल्लेबाजों के साथ होंगे और एमएस धोनी इस अवसर पर जरूर बेहतर करेंगे । केदार जाधव और दिनेश कार्तिक भी टीम के पास होगे जब भी टीम को उनकी जरुरत होगी । उनके पास बहुत सारे विकल्प हैं। ”
भारत विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की यात्रा करेगा और पूर्व कप्तान का मानना है कि इससे टीम भारत को इंग्लैंड में विश्वकप 201 9 से पहले अपनी रणनीति पर सोचने का शानदार मौका मिलेगा।
भारत वर्तमान में एशिया कप में खेल रहा है और वे 4 अक्टूबर, 2018 से एक महीने की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेंगे।