फैफ डू प्लेसिस हुए श्रीलंका दौरे से बाहर, जानिये क्युं?
Published on: Aug 7, 2018 2:36 pm IST|Updated on: Aug 7, 2018 2:37 pm IST
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डू प्लेसिस कंधे में लगी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आने वाले सभी मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 78 रन से हरा दिया. एकदिवसीय मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फैफ डू प्लेसिस चोटिल हो गए.
कप्तान को एक कैच लेने के दौरान कन्धे में चोट लग गई, उसके बाद डु प्लेसिस ने चोट के कारण तुरंत मैदान छोड़ दिया. टीम मैनेजर मोहम्मद मोस्जी ने मीडिया को बताया कि, फैफ के कन्धे में चोट लगी है और अब वे पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं. उन्हे अगले छह महीने के लिए रिकवरी केंद्र जाना होगा.
पांच मुकाबलों की इस एकदिवसीय श्रृंखला में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान ने शृंखला पर कब्जा कर लिया है. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है. अगला मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाएगा. यह इस सीरीज का चौथा मुकाबला है. कप्तान डू प्लेसिस अब टीम का हिस्सा नहीं हैं.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को चोट लगने के बाद साउथ अफ्रीका के खेमे में नए कप्तान को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. सूत्रों के अनुसार जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के नए कप्तान हो सकते हैं, इसके पीछे डू प्लेसिस के बाद उनके मैदान संभालने का कारण दिया जा रहा है. आने वाले समय में अगले मुकाबले से पहले उन्हे बाकी दो एकदिवसीय और मुकाबलों के लिए कप्तान घोषित किया जा सकता है. एडेन मारक्रम के भी पास कप्तान बनने का मौका है, क्यूंकि वे इस दौरे पर उपकप्तान के रूप में टीम में मौजूद हैं. देखा जाए तो इन दोनों खिलाड़ियों के पास नेतृत्व संभालने के मौके हैं. अबतक दक्षिण अफ्रीका के खेमे से कोई नया अपडेट नहीं आया है, पर जल्द ही वे अपने नए कप्तान की घोषणा करेंगे.
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका, सीरीज का अगला मुकाबला 8अगस्त से पल्लेकेले के अंतराष्ट्रीय मैदान में खेलेंगे. इस सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका, सितंबर के अंत में जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा.