भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट मैच : आंकड़ो का अवलोकन

Published on: Aug 16, 2018 5:03 pm IST|Updated on: Aug 16, 2018 5:03 pm IST

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट : आंकड़ो का अवलोकन 

 

कब : 18 अगस्त से 22 अगस्त, शनिवार
कहाँ : ट्रेंट ब्रिज
तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम बेसब्री से जीतने के लिए इंतजार कर रही है, और भारत भी इतनी आसानी से इस मैच को अपने हाथों से जाने नहीं देगा. पांच मुकाबलों की शृंखला में भारत अपने शुरुआती दो मैच हार चुका है. तीसरे मुकाबले में मेहमानों का भाग्य बदल सकता है. अगला मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा. यह शनिवार से खेला जायेगा और 18 अगस्त से होने वाला ये मुकाबला निर्णायक मुकाबला है. यह मुकाबला ही निश्चित करेगा कि भारतीय टीम सीरीज में बनी रहेगी या नहीं. 18 अगस्त को होने वाले इस मुकाबले में कौन विजय हासिल करेगा यह जानने के लिए चलिये आंकड़ों की परख करते हैं.

 

भारत बनाम इंग्लैंड : अबतक मुकाबले 
इंग्लैंड और भारत ने अब तक कुल 117 टेस्ट मैच खेले हैं, और जिसमें से भारत ने कुल 25 मुकाबले खेले हैं, भारत ने कुल 43 मुकाबले जीते हैं और 49 ड्रा पर खत्म हुये.
इंग्लैंड में भारतीय टीम ने कुल 57 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमे से इंग्लैंड ने 30 जीते हैं, भारत ने 6 और 21 मुकाबले ड्रॉ हुये थे.
ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड ने कुल 6 मुकाबले खेले जिनमे से भारत ने एक, इंग्लैंड ने दो और तीन मुकाबले ड्रॉ हुये थे.

 

भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट : मुख्य आंकड़े 
* जेम्स एंडर्सन केवल 10 विकेट पीछे हैं अपने 550 टेस्ट विकेट के मार्क से. अगर वे इस मुकाबले में ऐसा करते हैं तो वे ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज होंगे.
* भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा केवल 12 विकेट दूर है अपने नाम पर 250 विकेट पूरे करने में.
* स्टुअर्ट ब्रॉड केवल 24 रन दूर हैं, पांचवे ऐसे खिलाड़ी बनने से जो 3000 रन और 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे.
* अगर जो रूट 40 और रन बनाते हैं तब वे 15वें इंग्लिश खिलाड़ी होंगे जो कि 6000 रन टेस्ट क्रिकेट में पूरे करेंगे.
* मुरली विजय 4000 के आंकड़े को छूने से केवल 93 रन की दूरी पर हैं. वे ऐसा करने वाले 16वें खिलाड़ी बनेंगे.
* उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को कुल 107 रन चाहिए, जिससे वे 3000 रन पूरे कर लेंगे. वे टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले 22वें भारतीय होंगे.

 

 

कहाँ देखे : भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा मुकाबला, भारत का इंग्लैंड दौरा
आप भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा निर्णायक मुकाबला, ट्रेंट ब्रिज में शनिवार से सोनी सिक्स पर खेला जायेगा.

 

भारतीय टीम :- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, शार्दूल ठाकुर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करूण नायर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जस्प्रित बूमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी.

 

इंग्लैंड टीम :- जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडर्सन, जॉनी बेयरस्तो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोश बटलर, अलस्टेयर कूक, सैम करन, किटोन जेंनिंग, ओल्ली पॉप, जेम्स पॉटर, अदिल राशिद, क्रिस वोक्स और बेन स्टॉक.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

England vs India, 3rd Test: Statistical Preview

Published on: Aug 16, 2018 2:48 pm IST|Updated on: Aug 20, 2018 12:44 pm IST

England vs India, 3rd Test: Statistical Preview

When: 18th August 2018- 22 August 2018, Saturday
Where: Trent Bridge, Nottingham

The Three Lions are waiting to win the series and India will not give it so quickly. The five-Test match series has seen the domination of Englishmen in two matches, but the remaining ones may change the fate of the guest’s side. India are on it’s tour to England, and they have lost 2 Test matches out of five so far. The next game is agreed to play on Trent Bridge, Nottingham on 18th August which may decide the series winner so, let’s dive into the key stats of the upcoming mouth-watering clash of the year and see who are on the brighter side.

 

Head-to-Head: England vs India

England and Indian have faced each other in 117 Test matches in which India won 25, England won 43 while 49 of them ended in a draw.

Particularly in England, India met the hosts in 57 matches in which England won 30, India won 6 while 21 games were ended in a draw.

At Trent Bridge, Nottingham: India and England played six matches in which Indian won 1, England won 2 and three were drawn.

England vs India, 3rd Test: Key Stats

  • James Anderson is ten wickets away to reach the mark of 550 Test wickets. If he reaches the goal, he will become the second fastest bowler of the Test cricket history to achieve this feat.
  • Indian right-arm-fast-Medium Ishant Sharma is 12 Test wickets away to register his name under 250 wicket- takers list.
  • Stuart Broad is short of 24 runs to become the fifth player of cricketing history to score 3000 Test runs along with 400 Test wickets.
  • If Joe Root scores 40 more runs in the third Test then he will enter the club of 6000 Test runs and will become the 15th English Batsmen to do so.
  • Murali Vijay is 93 runs behind to enter the 4000 Test runs club. He will become the 16th Indian to do the same.
  • The Deputy of Indian Skipper Virat Kohli, Ajinkya Rahane will reach 3000 Test runs mark in the next match if he scores 107 runs. He will become the 22nd Indian to reach the mark.

 

Watch: England vs India, 3rd Test, India’s tour of England

You can watch the live streaming of England vs India, 3rd Test, Trent Bridge Nottingham on Sony Liv while on Television you can follow the live action on Sony Six/HD.

Indian Squad: Virat Kohli (C), Shikhar Dhawan, Lokesh Rahul, Dinesh Karthik (WK), Kuldeep Yadav, Hardik Pandya, Umesh Yadav, Shardul Thakur, Murali Vijay, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, Karun Nair, Rishabh Pant, Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah, Ishant Sharma, and Mohammed Shami.

England Squad: Joe Root(c), Moeen Ali, James Anderson, Jonny Bairstow, Stuart Broad, Jos Buttler, Alastair Cook, Sam Curran, Keaton Jennings, Ollie Pope, James Porter, Adil Rashid, Chris Woakes, Ben Stokes.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article