IPL 2019, CSK vs KXIP : फाफ डू प्लेसिस और धोनी का धमाल, चेन्नई ने पंजाब के सामने रखा 161 का लक्ष्य
Published on: Apr 6, 2019 6:00 pm IST|Updated on: Apr 6, 2019 6:04 pm IST
चेन्नई के एम चिदम्बरम स्टेडियम में आज CSK vs KXIP का मैच चल रहा है. टॉस जीतकर कप्तान एमएस धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. धोनी का ये निर्णय शुरूआती के पावरप्ले तक सही लगा.
CSK की सलामी जोड़ी ने दी सॉलिड शुरुआत
चूँकि, टीम की सलामी जोड़ी फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े. ये चेन्नई की सलामी जोड़ी का इस सीजन की उच्च पार्टनरशिप थी. वॉटसन ने 26 रन बनाए. तो वहीं, फाफ डू प्लेसिस ने सीजन 2019 के अपने पहले मुकाबले में ही अर्धशतक जड़ दिया.
WATCH: @faf1307's attacking 54 (38)
??https://t.co/yRNJMppTol #VIVOIPL pic.twitter.com/nB9Weftts3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2019
डू प्लेसिस के बल्ले से 38 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी निकली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और चार छक्के भी लगाए. तो वहीं, एमएस धोनी ने अंतिम ओवरों में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. 23 गेंदों में उन्होंने चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए.
RR vs KKR Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
रायडू ने भी धोनी का अच्छा साथ देते हुए 15 गेदों पर 21 रनों की सधी पारी खेली. लिहाजा, चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 160 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से कप्तान आर अश्विन ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.
Innings Break!
A well made 54 from @faf1307 and some late onslaught from @msdhoni help @ChennaiIPL post a total of 160/3. Will they defend it here in Chennai?
Stay tuned https://t.co/Dyq8Gkq4gZ #KXIPvCSK pic.twitter.com/imBYYhxmv8
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2019
चेन्नई ने किये तीन बड़े बदलाव
आपको बता दें, इस मैच में एमएस धोनी ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किये. मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो को प्लेइंग से बाहर कर दिया.
Namma lions fielded for the Super kings clash! #WhistlePodu #Yellove #CSKvKXIP ?? pic.twitter.com/RgZWYlcH4w
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2019
ब्रावो चोट से जूझ रहे हैं. इन तीनों खिलाड़ियों की जगह हरभजन सिंह, फाफ डू प्लेसिस और स्कॉट कुगलेइजन को टीम में लाया गया.
पंजाब में हुए दो अहम बदलाव
जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किये. मुजीब उर रहमान की जगह क्रिस गेल को टीम में लाया गया.साथ ही हार्ड्स विल्युन की जगह एंड्रयू टाय को जगह मिली.