IPL 2019, CSK vs KXIP : रोमांचक मुकाबले में चेन्नई के सामने ढेर हुए पंजाबी शेर, ये 3 खिलाड़ी रहे जीत हीरो
Published on: Apr 6, 2019 8:11 pm IST|Updated on: Apr 6, 2019 8:32 pm IST
IPL के 18वें मैच में CSK ने 22 रनों की शानदार जीत हासिल की. KXIP के खिलाफ खेले गये इस मुकाबले में CSK ने KXIP टीम को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 138 रन ही बना सकी. लिहाजा, टीम को 22 रनों से हारना पड़ा.
That's that from Chennai as @ChennaiIPL register another win. Beat #KXIP by 22 runs ??#CSKvKXIP pic.twitter.com/I23iGYfzTX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2019
CSK की जीत डू प्लेसिस रहे हीरो
CSK की इस जीत के हीरो फाफ डू प्लेसिस रहे. जिन्होंने आईपीएल सीजन 2019 के पहले मैच में ही 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया. डू प्लेसिस ने टीम के लिए दो चौके और चार छक्के भी लगाए.
A thriller of a game comes to an end and #AnbuDen super happy! #WhistlePodu #yellove #CSKvKXIP ?? pic.twitter.com/5xZHBkxf5l
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2019
डू प्लेसिस- वॉटसन की अहम साझेदारी
वहीं, शेन वॉटसन के साथ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. वॉटसन ने 26 रन बनाए.
WATCH: @faf1307's attacking 54 (38)
??https://t.co/yRNJMppTol #VIVOIPL pic.twitter.com/nB9Weftts3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2019
तो, निचले ऑर्डर में धोनी ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्के निकले.
धोनी-रायडू ने किया धमाका
रायडू ने भी अपने कप्तान का अच्छा साथ देते हुए 21 रन बनाए. उधर, गेंदबाजी में हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए किफायती गेंदबाजी की.
अपने चार ओवर के स्पैल में उन्होंने एक मेडन सहित 17 रन देकर दो विकेट चटकाए. ये दो विकेट क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल के थे. इस मैच में चेन्नई के लिए डेब्यू करने वाले स्कॉट कुगलेइजन ने भी दो विकेट हासिल किये.
The metal in the deserved hands of Bhajju pa! #WhistlePodu #Yellove #CSKvKXIP ?? pic.twitter.com/ta0NejQUf0
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2019
राहुल-सरफराज की शानदार पारी गई बेकार
केएल राहुल ने इस मैच में अपनी टीम को मैच जिताने का भरसक प्रयास किया. राहुल ने 47 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्के भी लगाए. वहीं, सरफराज खान ने बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 59 गेंदों का सामना करते हुए 67 रनों की पारी खेली.
FIFTY!@sarfankhan97 brings up his maiden #VIVOIPL half-century ?? pic.twitter.com/dmwWRyaNAk
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2019
सरफराज खान ने चार चौके और दो छक्के भी लगाए. बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. और यही हार की असली वजह भी बनी.