ऋषभ पंत : किसी से भी प्रतिस्पर्धा नही, धोनी से सीखता रहूंगा
Published on: Nov 15, 2018 2:21 pm IST|Updated on: Nov 15, 2018 2:53 pm IST
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पिछले कुछ समय में अपने खेल में काफी सुधार किया है। आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेलते हुए पिछले साल धूम मचाने वाले पन्त को इसके बाद अंतराष्ट्रीय पदार्पण का मौका मिल गया था लेकिन T20 में शुरू में कुछ खास नही कर पाए थे।
लेकिन जल्दी ही पन्त ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और वह भारतीय टीम के लिए तीनो ही फॉर्मेट में टीम के अहम हिस्सा बन चुके हैं। ज्ञात हो की हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए T20 सीरीज़ में काफी अर्से बाद भारतीय टीम नियमित विकेटकीपर धोनी के बिना मैदान पर उतरी थी।
उस सीरीज़ में धोनी के स्थान पर टीम के विकेटकीपर की ज़िम्मेदारी संभाल रहे पंत ने खुद के महेंद्र सिंह धोनी के साथ की जा रही तुलना पर खुल कर बात की है। पंत ने कहा की क्रिकेट कैरियर के इस पड़ाव पर फिलहाल वह किसी के साथ की जाने वाली तुलना पर ध्यान नही दे रहे हैं। उन्होंने कहा की फिलहाल इस मोड़ पर मैं ज़्यादा से ज़्यादा सीखने की कोशिश कर रहा हूँ।
बता दें की टेस्ट मैच में विकेटकीपर की ज़िम्मेदारी संभाल रहे रिद्धिमान शाहा के चोटिल होने के बाद मिले मौके का दिनेश कार्तिक भी फायदा नही उठा पाए थे। इनके नाकाम होने से पंत के लिए टेस्ट के दरवाज़े खुले और उन्होंने इसका जम कर फायदा उठाया था। इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ते हुए अपने तेवर जता दिए थे। खास बात ये रही थी के पंत ने वह शतक छक्के के साथ पुरी की थी।
बीते एशिया कप में नही खेल पाने वाले पन्त को हाल ही में खत्म हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज़ में भी जगह मिली थी। पंत के प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगामी सीरीज़ के लिए भी T20 और टेस्ट टीम में जगह दी गयी है। लगभग दो महीने तक चलने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत 21 नंवबर से टी20 सीरीज़ से होना है।