कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिशेल स्टार्क के साथ IPL कॉन्ट्रैक्ट किया समाप्त
Published on: Nov 14, 2018 6:39 pm IST|Updated on: Nov 14, 2018 6:45 pm IST
2019 में आयोजित होने वाले आईपीएल के 12वें संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क के खेलने पर अब ख़तरा मंडराता नज़र आने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिशेल स्टार्क के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया है।
स्टार्क को KKR ने पिछले साल की नीलामी में 9.4 करोड़ की भाड़ी भरकम राशि दे कर खरीदा था लेकिन स्टार्क चोट के कारण 2018 आईपीएल में नही खेल पाए थे। आईपीएल से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान स्टार्क का दाहिना पैर चोटिल हो गया था। चोट के गंभीर होने के कारण ही स्टार्क को आईपीएल से बाहर होना पड़ा था।
KKR के इस कदम का मुख्य कारण माना जा रहा है की अगले साल आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड कप शुरु होना है और फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम एशेज भी खेलेगीं। ऐसे में स्टार्क आईपीएल 12 में KKR के लिए पूरी सीज़न उपलब्ध नही रहते। माना जा रहा है की इसे देखते हुए ही KKR ने अनुबंधन ही समाप्त करने का फैसला कर लिया है।
कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की जानकारी देते हुए मिशेल स्टार्क ने कहा की, मुझे KKR टीम के मालिक की ओर से एक टेक्स्ट मैसेज मिला जिसमें जानकारी दी गयी थी के कोलकाता ने मुझे कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ कर दिया है। स्टार्क ने आगे कहा की अब इस स्तिथि में वह आगामी लंबी सीरीज़ को देखते हुए अप्रैल में घर पर आराम करेंगे। साथ ही पिछले IPL के बारे में बात करते हुए कहा की पिछले साल चोट के कारण आईपीएल नही खेल पाया था। यह खुद को फ्रेश करने का अच्छा मौका था।
बता दें की आईपीएल और वर्ल्ड कप के बीच काफी कम अंतराल को देखते हुए कुछ खिलाड़ियों के भाग लेने पर संशय बना हुआ है। एक ओर भारतीय कप्तान और कोच ने भी मांग रखी थी के वर्ल्ड कप में खेलने वाले संभावित गेंदबाज़ों को आईपीएल 12 से दूर रखा जाए। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों के टुर्नामेंट में भाग लेने के समय सिमा पर विचार कर रहा है। माना जा रहा है की इन देशों के खिलाड़ी IPL के पूरे सीज़न में नही खेलेंगे।