अभ्यास मैच में भारतीय महिला टीम ने चैम्पियन वेस्टइंडीज को हराया लेकिन तेज़ गेंदबाज़ की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता

Published on: Nov 5, 2018 11:58 pm IST|Updated on: Nov 5, 2018 11:58 pm IST

महिला T20 विश्व कप शुरू होने में अब कम ही समय रह गए हैं और फिलहाल टीम अभ्यास मैच खेल रही है। भारतीय महिला टीम अपने अभ्यास मैच में पिछले बार की चैम्पियन रही वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरी। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात देते हुए अच्छे संकेत दिए है। जीत के बावजूद भारतीय टीम के लिए नई मुश्किल खड़ी नज़र आ रही है।

अभ्यास मैच में भारतीय टीम की तेज़ गेंदबाज़ पूजा वस्त्राकर चोटिल हो गयी हैं। पूजा का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता हैं। हालांकि फिलहाल चोट के बारे में कोई खबर नही है फिर भी भारतीय टीम के लिए यह चिंता की बात बनी हुई है।

 

पूजा की चोट भारतीय खेमे के लिए बना चिंता का कारण

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच के दौरान पूजा वस्त्राकर अपने कोटे का दूसरा ओवर फेंक रही थी। इसी दौरान पूजा घायल हो गयी और इस ओवर की पूरा किए बिना है मैदान से वापस चली गयीं। पूजा दुबारा मैदान पर वापस नही लौटी। उनकी चोट कितनी गंभीर है, इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान टीम मैनेजमेंट की तरफ से नही आया है।

पूजा मौजूदा भारतीय टीम की बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं और इन पर टीम काफी निर्भर है। पूजा को इस विश्व कप टीम में शिखा पांडे की जगह पर चुना गया था।

 

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को सस्ते में रोका

वर्तमान चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेहतर शुरुआत करने में कामयाब रही थी। ओपनर हैले मैथ्यू ने 37 गेंद में 41 रन की बेहतरीन पारी खेल पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। एक छोड़ से मैथ्यू की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद भारतीय गेंदबाज़ों ने बाकी के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा जिस कारण वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में केवल 115 रन तक ही जा पाई।


जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खास नही रह सकी और टीम की प्रमुख बल्लेबाज मिताली राज बिना खाता खोले ही आउट हो गयी लेकिन स्मृति मंधाना ने 32 रन की पारी खेलते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article