डिविलियर्स की हो रही है मैदान पर फिर से वापसी, करेंगे इस टीम की कप्तानी
Published on: Nov 14, 2018 9:06 pm IST|Updated on: Nov 14, 2018 9:07 pm IST
कुछ महीने पहले क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले कर सभी को हैरानी में डालने वाले ‘मिस्टर 360’ यानी एबी डिविलियर्स एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। डिविलियर्स भी इस वापसी को ले कर बेताब हैं ।
साउथ अफ्रीका में आयोजित होने जा रहे T20 टुर्नामेंट Mzansi Super League (MSL) के पहले संस्करण में Tshwane Spartans टीम की कमान डिविलियर्स के हाथों में ही दी गयी है।
Tshwane Spartans के कप्तान नियुक्त किए गए 34 वर्षीय डिविलियर्स के लिए कप्तानी नई चीज़ नही है। बता दें की डिविलियर्स को 124 अंतराष्ट्रीय मैच में अफ्रीका की कप्तानी करने का लंबा अनुभव है। इसके अलावा इनके पास T20 क्रिकेट का भी खासा अनुभव है। ज्ञात हो की डिविलियर्स उन चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल के अब तक के सभी संस्करण में भाग लिया है।
Tshwane के कप्तान नियुक्त किए गए डिविलियर्स ने इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कहा की मैं इस नई ज़िम्मेदारी को ले कर काफी रोमांचित हूँ। मैं टीम का नेतृत्व आगे बढ़ कर करना चाहूंगा और सालों तक खेलने के अनुभव का उपयोग करते हुए बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करूंगा। उन्होंने आगे कहा की मुझे यकीन है कि कप्तान के तौर पर मैं खिलाड़ी की मज़बूती और कमज़ोरी को बेहतर ढंग से समझता हूँ।
बता दें की इस टुर्नामेंट का आगाज़ शुक्रवार, 16 नवबंर से होने जा रहा है। टुर्नामेंट का पहला ही मैच डिविलियर्स की कप्तानी में उतर रही Tshwane Spartans और Cape Town Blitz के बीच खेला जाएगा। जब डिविलियर्स इस मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे तो उनके रिटायमेंट के बाद यह पहला मौका होगा जब वह किसी स्तरीय मैच में खेलते नज़र आएंगे। डिविलियर्स ने इसी साल मई महीने में थकान को कारण बताते हुए सभी प्रकार के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
डिविलियर्स ने इस टुर्नामेंट को साउथ अफ्रीका के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा की MSL टुर्नामेंट काफी रोमांचक साबित होने वाला है। मैं इस टुर्नामेंट का हिस्सा बन कर काफी खुश हूँ। इस टुर्नामेंट से यहां के क्रिकेटर को काफी अनुभव मिलेगा।