टेस्ट क्रिकेट में अब नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे बेन स्टोक्स
Published on: Nov 14, 2018 12:50 am IST|Updated on: Nov 14, 2018 12:54 am IST
पिछले कुछ समय से इंग्लैंड टीम टेस्ट मैच में नंबर तीन पर उपयुक्त बल्लेबाज की तलाश में कई खिलाड़ी को आज़मा चुकी है लेकिन इस स्थान के लिए अब तक कोई उचित बल्लेबाज नही मिल सका है। अब तीसरे स्थान के लिए उचित बल्लेबाज की खोज में इंग्लैंड टीम ने एक चौकाने वाला फैसला किया है।
पिछले कुछ समय से अपनी ऑलराउंड खेल से सब को प्रभावित करने वाले और तीनो ही फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम के अहम सदस्य बन चुके बेन स्टोक्स को अब इंग्लैंड टीम टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारेगी। श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मैच के लिए घोषित टीम में इस बात की जानकारी दी गयी है की कैंडी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए बेन स्टोक्स को उतारा जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में इंग्लैंड टीम मेज़बान टीम को 211 रन के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रही थी। इंग्लैंड टीम सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने के उद्देश्य से दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र में पसीने बहाते नज़र आई है।
इस दौरान स्टोक्स भी अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत करते देखे गए थे। 14 नंवबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम की ओर से इस बात की घोषणा की गयी है की बेन स्टोक्स प्लेइंग 11 के हिस्सा रहेंगे। पिछले मैच में नंबर तीन के बल्लेबाज के असफल होने पर उम्मीद की जा रही थी के इस स्थान पर जोस बटलर को मौका दिया जा सकता है लेकिन टीम ने स्टोक्स को उतारने का फैसला किया है।
गॉल में हुए पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने तीसरे स्थान पर मोइन अली को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा था लेकिन वह इस स्थान पर कुछ खास नही कर सके और दोनो पारी में केवल 3 रन ही बना सके। इंग्लैंड टीम के प्रमुख स्पिनर बन चुके मोइन अली के बल्लेबाज़ी क्रम में पिछले कुछ समय में लगातार बदलाव किया जाता रहा है। अब दूसरे टेस्ट में मोइन अली के छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने की उम्मीद है।