T20 सीरीज़ शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज टीम को लगा झटका, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ सीरीज़ से बाहर

Published on: Nov 4, 2018 12:53 am IST|Updated on: Nov 4, 2018 12:56 am IST

भारतीय दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम टेस्ट और वनडे सीरीज़ के बाद अब 04 नवंबर से शुरू होने वाले T20 सीरीज़ में भारतीय टीम से भड़ती नज़र आएगी। इस तीन मैचों की T20 सीरीज़ से पहले ही वेस्टइंडीज टीम के लिए एक बुरी खबर आ गयी है।

वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक, ऑलराउंडर आंद्रे रसल भारत के खिलाफ होने वाले T20 सीरीज़ में नही खेल पाएंगे। यह खबर मेहमान टीम के लिए एक बड़े झटके की तरह है। वेस्टइंडीज टीम के कुछ बड़े खिलाड़ी पहले ही बाहर हो चुके हैं ऐसे में रसल का जाना टीम के लिए और भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

पूरी सीरीज़ से बाहर हुए रसल

ऑलराउंडर रसल को वेस्टइंडीज की तीन मैचों की T20 सीरिज़ के लिए घोषित की गयी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। घोषित की गयी टीम पहले T20 के लिए कोलकाता पहुँच गयी थी लेकिन तब तक रसल टीम से नही जुड़े थे। रसल के टीम के साथ नही रहने पर उनके जल्दी ही टीम से जुड़ने के कयास लगाए जा रहे थे।

इसके बाद ट्रेनिंग सेशन में भी आंद्रे रसल टीम के साथ नही जुड़े थे। इसके बाद वेस्टइंडीज की सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन ने इस बात की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी के आंद्रे रसल फिलहाल चोटिल हैं ऐसे में वह सीरीज़ के लिए उपलब्ध नही हैं।

 

लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं रसल

आंद्रे रसल हाल ही में खेले गए अफगानिस्तान प्रिमियर लीग में खेलते नज़र आए थे लेकिन इस टुर्नामेंट में भी वह अंत तक नही खेल पाए थे और घुटने की चोट के कारण टुर्नामेंट को बीच में ही छोड़ कर घर वापस चले गए थे। तब से रसल आराम पर ही चल रहे थे और उन्हें भारत के खिलाफ होने वाले T20 सीरीज़ के लिए टीम से जुड़ने की उम्मीद की जा रही थी।

रसल के भी बाहर होने के बाद अब वेस्टइंडीज टीम और भी मुश्किल में घिर गयी है क्यों की इस टीम के बड़े खिलाड़ी जैसे क्रिस गेल, एविन लेविस, सुनील नारायण और सैमुअल बद्री इत्यादि पहले ही टीम के साथ नही हैं।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article