क्रिस गेल ने भारत दौरे से नाम लिया वापस, नहीं होंगे टीम का हिस्सा!
Published on: Oct 8, 2018 1:40 pm IST|Updated on: Oct 8, 2018 1:40 pm IST
दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत दौरे में चुने जाने से मना कर दिया है| गौरतलब है कि क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला, टी20 शृंखला और बांग्लादेश के खिलाफ बचे मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया है| दो दिन पूर्व ही गेल घरेलू प्रतियोगिता में जमैका के लिए खेलते नजर आये थे और उन्होने मुकाबले में शतक भी लगाया था|
बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने 2019 विश्वकप और इंग्लैंड के वेस्ट इंडीज दौरे के लिए खुद को उपलब्ध रखा है|
भविष्य की योजना
गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज टीम जिन्होने अब तक अपने पिछले 49 में से 13 मुकाबले जीते हैं, उनके लिए क्रिस गेल का टीम से बाहर जाना काफी मुश्किल भरा है| लेकिन वेस्ट इंडीज की टीम ने इसे युवाओं के लिए मौका माना है. भारत के खिलाफ युवा खिलाड़ी खिला के वे विश्व कप के लिए तैयारी कर सकते हैं|
हम दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के बिना ही भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे क्यूंकि उन्होने टीम से अपना नाम वापस ले किया है. पर उन्होने इंग्लैंड के वेस्ट इंडीज दौरे और विश्वकप 2019 के लिए खुद को उपलब्ध रखा है|
25 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज गुयाना चंद्रपाल हेमराज को गेल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है| उनके साथ आलराउंडर फैबीयन एलेन और तेज गेंदबाज ओशन थॉमस को शामिल किया गया है|गौरतलब है कि थॉमस ने सीपीएल में 18 विकेट लिए थे| भारत के ही खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले सुनील अंबरीश को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है|
पावर हिटिंग आलराउंडर, आंद्रे रसेल भी चोट के कारण टीम से बाहर होंगे| रसेल टी20 शृंखला में टीम में वापस आ जाएंगे
पोलार्ड और ब्रावो भी टीम में शामिल होंगे
पोलार्ड जिन्होने अपना आखिरी मुकाबला 2017 में खेला था और ब्रावो जिन्होने अपना आखिरी मुकाबला 2014 में खेला था, उन्हे टीम में वापस बुला लिया गया था गौरतलब है कि दोनों बल्लेबाजों ने कॉन्ट्रैक्ट में विवाद के कारण खुद को टीम से बाहर कर लिया था| वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया है| उन खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज में घरेलू प्रदर्शन के दम पर शामिल किया गया है|
वेस्ट इंडीज चयन समिति के चेयरमैन ने कहा कि,
टी20 विश्वकप 2020 को देखते हुए आने वाले समय में हमारे पास काफी कम टी20 मुकाबले खेलने के लिए बचे हैं. ऐसे वक़्त में चयन समिति को लगता है कि युवा खिलाड़ियों में निवेश करना होगा| वेस्ट इंडीज ए और बी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है|
Published on: Oct 8, 2018 11:49 am IST|Updated on: Oct 8, 2018 11:49 am IST
Gayle opts out of India tour
Veteran West Indies batsman Chris Gayle has “declined selection” for his side’s ODI and T20 leg of the Indian tour and the impending sojourn of Bangladesh as confirmed today. Just two days ago, Gayle featured in his final List-A match for Jamaica and capped off his domestic career with a match-winning century.
The swashbuckling left-hander has, however, made himself available for the home series against England and the 219 World Cup next June.
A peek into the future
Though Gayle’s absence comes as a major blow for a side that has won just 13 of their 49 ODIs, the Windies are taking it as an opportunity to blood in a few youngsters ahead of the 2019 World Cup.
“We will be without our stalwart, Chris Gayle, for this Indian tour and the next tour against Bangladesh as he has declined selection at this time, however, he has made himself available for the selection for the visit of England to the Caribbean and the CWC in 2019.”
The 25-year-old opener from Guyana- Chanderpaul Hemraj- has been named into the squad alongside all-rounder Fabian Allen and paceman Oshane Thomas, who had a great outing in the Caribbean Premier League (18 wickets) and Sunil Ambris, who recently made his Test debut earlier this year, has also been included in the touring party.
Another absentee from the ODI squad is hard-hitting all-rounder Andre Russell, who will miss the series due to injury. The all-rounder is, however, expected to feature in the T20I series which succeeds the 5-match rubber.
Kieron Pollard [Last T20I appearance- 2017] and Darren Bravo [Last T20I appearance- 2014] the two members who’ve had a long-standing contract dispute with the WICB have been added into the T20 set-up which includes a plethora of youngsters who have been given an opportunity based on their performance for Windies A and B teams and CPL.
“With the 2020 ICC World T20 two years away and the limited amount of T20 Internationals within the next year, the panel believes at this juncture it is time to invest in the young players that have emerged over the last two years from Windies A and B teams, along with 2018 CPL,” chairman of selection panel Courtney Browne said.