IPL 2019 : जीत का ‘चौका’ लगाने मुंबई रवाना हुई CSK टीम, पत्नी और बच्चों के साथ नजर आए भज्जी-रैना
Published on: Apr 1, 2019 5:56 pm IST|Updated on: Apr 1, 2019 6:13 pm IST
राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज करने के बाद CSK की नजरें अब मुंबई में झंडा गाड़ने पर है. 3 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
CSK ने शेयर की तस्वीरें
सोमवार को सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम की कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें एयरपोर्ट पर सभी खिलाड़ी हंसी मजाक के पल बिताते नजर आए.
Cub-hood days are the best! #WhistlePodu #Yellove ?? pic.twitter.com/szqW6JHjim
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 1, 2019
तो, सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी ग्रेसिया के साथ दिखे. वहीं, चेन्नई के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह भी पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया के साथ ट्रेवल करते दिखे. फोटो में भज्जी हिनाया को गोद में उठाए दिखे.
The Super Family is geared up for Mumbai, in style! #WhistlePodu #Yellove?? pic.twitter.com/B8jZn2avqN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 1, 2019
नहीं दिखी साक्षी और जीवा धोनी
हालांकि, जीवा और साक्षी सिंह धोनी को इस दौरान मिस जरूर किया गया. साक्षी और जीवा टीम के साथ नहीं दिखी. यही नहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी साक्षी टीम के साथ नहीं थी.
Time for Safari and this is how we kill time! #WhistlePodu #Yellove #CSKvRR ?? pic.twitter.com/7oJMkzvGZd
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 1, 2019
चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल से शेयर किये एक फोटो में भज्जी बेटी हिनाया और ग्रेसिया के साथ आगे चलते दिखे. इसके बाद कैप्शन में लिखा, “मुंबई दिखाने के लिए भज्जू पा से बढ़िया और कौन होगा?
And who better than Bhajju pa to show you the way into Mumbai! ??? #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/i5o8JkYxnC
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 1, 2019
आपको बता दें, हरभजन सिंह पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के हिस्सा थे. इस टीम में लिए उन्होंने दस आईपीएल सीजन खेले. इसके बाद आईपीएल सीजन 11 के ऑक्शन में उन्हें चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल कर लिया.
RR vs RCB Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
CSK लगा चुकी है जीत की हैट्रिक
बहरहाल, धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने अपने शुरूआती के तीन मैच जीत चुकी है. इस आईपीएल सीजन में सीएसके ही एकमात्र ऐसी टीम है, जो अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम का सामना अब मुंबई इंडियंस से होगा.
And that was the first of the dhik dhik matches at the #AnbuDen, this summer! #WhistlePodu #Yellove #CSKvRR ?? pic.twitter.com/u9wtDOdsxe
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2019
दोनों टीमों ने जीते हैं 3-3 IPL ट्रॉफियां
दिलचस्प बात ये है कि मुंबई और चेन्नई दोनों टीमों ने तीन-तीन आईपीएल खिताब जीते हैं. ऐसे में आईपीएल 2019 का ये सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है.
दूसरी मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. तो एक मैच टीम ने आरसीबी के खिलाफ जीता था.