क्या पहले तीन टेस्ट मैचों से बाहर होंगे बुमराह?
Published on: Jul 18, 2018 3:38 pm IST|Updated on: Jul 18, 2018 3:40 pm IST
पहले तीन टेस्ट मैच से लगभग बाहर हैं बुमराह :
टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के सभी मैच मिस करने के बाद, जस्प्रिट बुमराह अपने अंगूठे में लगी चोट के कारण आने वाली टेस्ट शृंखला के शुरू के तीन मैच भी मिस कर सकते है. गौरतलब यह है कि यह चोट उन्हे आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में लगी थी, जो कि जून में खेला गया था. उनकी अनुपस्थिति में, उनकी जगह मोहम्मद शमी ले सकते हैं. शमी अब पूरी तरह स्वस्थ है और टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. शमी के साथ आपको कुलदीप भी गेंदबाजी करते हुए नज़र आएंगे, जिनका प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है.
सबकी नजरे अधिकारिक घोषणा पर :
सबकी नजरे इस बात पर टिकी हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड कब अधिकारिक टीम की घोषणा करेगा. यह घोषणा पहले तीन टेस्ट मैच की टीम के लिए की जाएगी. बुमराह के नाम पर मोहर शायद न लगे. रिद्धिमान साहा के उनफिट होने के कारण दिनेश कार्तिक को टीम में बुलाया जा सकता है. बुमराह अंगूठे में चोट लगने के कारण, टी20 और वनडे शृंखला से भी बाहर हो गए थे. यह चोट उन्हे आयरलैंड के खिलाफ लगी थी, और वो इंग्लैंड के खिलाफ सभी मैच से बाहर थे. उसके बाद वे भारत गए और जल्द से जल्द ठीक होने की पूरी कोशिश की, ताकि वे पहले टेस्ट मे खेल पाएं. उनका टीम मे न होना, शमी को फायदा पहुंचाएगा. शमी सीमित ओवर की टीम मे भी जगह बना सकते थे, पर वे यो यो टेस्ट मे असफल होने के कारण, टीम से बाहर रहे.
रिप्लेसमेंट में शमी
पिछली बातचीत और सूत्रो से यही लगता है कि शमी अपने साथी तेज गेंदबाज, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, और उमेश यादव के साथ गेंदबाजी करते हुए और खेलते हुए नजर आएंगे.
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन मुख्य स्पिन गेंदबाजी के रूप मे टीम मे जगह ले सकते है, और कुलदीप को जिन्होंने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है वे उनके सहायक स्पिनर की भूमिका अदा कर सकते हैं.
कोहली टीम से संतुष्ट हैं :
कोहली कहते हैं कि, “हमारी टीम काफी सेटल है. हम इतनी बड़ी टेस्ट शृंखला खेलने के लिए तत्पर और उत्सुक हैं. यह काफी मुश्किल होने वाला है, पर एक टीम के रूप मे हमे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.”