ब्रायन लारा ने इन दो बल्लेबाजों को बताया टेस्ट में बेस्ट!

Published on: Sep 6, 2018 4:34 pm IST|Updated on: Sep 6, 2018 4:34 pm IST

लारा ने कहा कि, रूट और विराट इस वक़्त के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं 

 

पूर्व वेस्ट इंडीज दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने बुधवार को क्रिकेट के कई विषयों पर बातचीत की. उन्होने अपनी साइड के सबसे अच्छे गेंदबाजों के बारे में बात की, उन्होने ओलिंपिक के बारे में बात की, उन्होने अपनी नाबाद 400 रनों की पारी के बारे में बताया.

 

उन्होने इंग्लैंड के जो रूट और विराट कोहली को इस सदी का सबसे अच्छा बल्लेबाज करार दिया
.
जेम्स एंडर्सन और कगीसो रबादा को अपना पसंदीदा गेंदबाज बताया. लारा ने बताया कि कौन से ऐसे गेंदबाज हैं जो उन्हे सबसे मुश्किल लगते हैं, लारा ने मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न को स्पिन दिग्गज बताकर कहा कि ये सबसे मुश्किल गेंदबाज हैं जो उन्होने अब तक खेले हैं.

 

उन्होने आगे लिखा कि, ” मुथैया हमेशा मुझे अपने स्पैल से चकित कर देते थे, पर शुरुआती दौर में मैं वॉर्न से उतना घबराया नहीं था, अंततः मैंने मुथैया को समझा पर अंत में शेन वॉर्न मेरे लिए चुनौती बने थे.”
“शेन वॉर्न सबसे अच्छी टीम से खेले थे उस वक़्त और मेरे एरा में भी वे सबसे अच्छे थे, और आजतक वे सबसे अच्छे हैं.”

 

लारा ने ओलिंपिक में क्रिकेट के जुड़ाव को सही बताया 

 

लारा ने ओलिंपिक में दस टीमों का विश्वकप जैसा कुछ कराने के लिए अपना पक्ष रखा. उन्होने कहा कि दस टीमें रखकर विश्व कप जैसा कुछ कराया जा सकता है.
उन्होने आगे कहा कि टी20 क्रिकेट से क्रिकेट काफी बढ़ा है, और आगे भी बढ़ता रहेगा.

 

“क्रिकेट की बढ़त, खेल के लिए महत्वपूर्ण है और आईसीसी को उसके लिए टी20 प्रारूप को आगे बढ़ाना होगा.”

 

“टी20 सबसे ज्यादा उत्सुक करने वाला खेल है, और सभी इसके प्रति लुभान्वित हैं.”
लारा ने ओलिंपिक में टी20 क्रिकेट को जोड़ने के लिए समर्थन दिया. उन्होने कहा कि यह खेल के प्रति लोगों को आकर्षित करेगा.

 

वे आगे बोले कि,” टी20 क्रिएट केवल तीन घंटे तक ही चलता है, तो हमें इसे जरूर जोड़ना चाहिए. “
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article