विराट कोहली का सर्वश्रेठ दौर आना अभी भी है बाकी : ग्रेग चैपल
Published on: Sep 5, 2018 4:06 pm IST|Updated on: Sep 5, 2018 4:06 pm IST
भारतीय टीम के पूर्व कोच और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल के अनुसार भारतीय टीम के कप्तान और मौजूदा समय के सर्वश्रेठ बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली का सर्वश्रेठ प्रदर्शन दुनिया के सामने आना बाकी है।
चैपल को भरोसा है की मौजूदा दौर में खतरनाक बल्लेबाज़ माने जाने वाले विराट कोहली आने वाले समय में और भी खतरनाक साबित होंगे। फिलहाल कोहली भारतीय टीम के कप्तान हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। उस सीरीज़ में कोहली ही 8 पारियों में 544 रन बना कर हाई सकोरर हैं।
इंग्लैंड दौरे ओर जाने से पहले सभी क्रिकेट जगत की नज़र विराट कोहली पर ही टिकी हुई थी। ज्ञात हो की कोहली 2014 में इंग्लैंड दौरे पर आई भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उस सीरीज़ में कोहली बुरी तरह नाकाम साबित हुए थे जिस कारण उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना परा था। इस सीरीज़ में 5 मैचों की 10 पारियों में विराट कोहली मात्र 134 रन ही जोड़ पाए थे। उनकी नाकामी टीम पर भी भाड़ी पारी थी और भारत को हार का सामना करना परा था।
कोहली इस बार इस दौरे पर कप्तान के रूप में आए थे और इस दौरे पर 2014 के मुकाबले कोहली ने लाजवाब वापसी की है और अब तक 8 पारियों में 544 रन जड़ चुके हैं। जिस गेंदबाज के सामने 2014 दौरे ओर कोहली को टिकना मुश्किल हो रहा था उसी गेंदबाज को इस दौरे पर कोहली जम कर तोड़ते नज़र आए है। अभी इस दौरे का एक मैच और खेला जाना है ऐसे में उम्मीद है की कोहली इंग्लैंड की जमीन पर भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं। द्रविड़ ने 602 रन बनाए थे।
चैपल को भरोसा है की कोहली का इससे भी अच्छा प्रदर्शन आना अभी बाकी है और कोहली का इस इंग्लैंड दौरे पर पहले 4 मैच में प्रदर्शन इनकी बातो को और बल देता है। कोहली ने जैसा प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर किया है वह असाधारण है।