विदेशी दौरों पर पत्नीयों को साथ रहने देने की विराट की मांग पर, अब तक बीसीसीआई ने नहीं दिया जवाब!

Published on: Oct 8, 2018 2:59 pm IST|Updated on: Oct 8, 2018 3:01 pm IST

विराट की मांग

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ियों की पत्नीयों को पूरे दौरे में उनके साथ रहने देने की मांग की है| सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई एक समिति ने कहा है कि विराट की इस मांग पर अभी वो कोई भी एक्शन नहीं लेंगे|
“भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ियों की पत्नीयों को पूरे दौरे में उनके साथ रहने देने की मांग की है| इस मांग पर चर्चा करने के बाद कोई भी फैसला लिया जाएगा| खिलाड़ी भी भावनाओं से भरे इंसान होते हैं और उन्हे अपने परिवार के साथ रहने का पूरा हक़ होना चाहिए “

सीओए ने कहा है कि इस फैसले को मीटिंग के बाद लिया जाएगा, अभी इस मांग पर कोई भी फैसला नहीं लिया जाएगा| विराट की मांग पर मीडिया कवरेज के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से यह जवाब आया था|
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों की पत्नीयों को उनके साथ विदेशी दौरे में एक हफ्ते रहने की इजाजत दी थी| और नियम थे कि दो हफ्ते बाद उन्हे वहां से जाना होगा| गौरतलब है कि सीओए ने भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट से कहा है कि वह इस पर औपचारिक आवेदन पत्र लिखकर मांग करे|

मौजूदा समय में भारत वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला खेल रहा है| इसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकदिवसीय और ट्वेंटी 20 खेलने के बाद 21 नवम्बर से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलेगा|
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

BCCI silent on Virat’s request for allowing player’s wives on tours

Published on: Oct 8, 2018 12:58 pm IST|Updated on: Oct 8, 2018 1:19 pm IST

The request

Captain Virat Kohli had requested the management and administrators to allow the wives of cricketers to stay for the entire duration of an overseas tour. The Supreme Court appointed a Committee of Administrators (CoA) which revealed on Sunday that they were not going to take any immediate decision on the request.

The CoA informed that they were leaving it up to the new office bearers. The said that the policy was not going to change now. This reply came after the media covered Virat’ request to the BCCI.

https://twitter.com/HotNewTrending/status/1048915935896252416

Earlier, the BCCI had announced that wives and girlfriends of Indian cricketers could be allowed to stay for a maximum of two weeks while the team was overseas. The CoA has also asked the manager of the Indian team, Sunil Subramanium to make a formal request for the rule to be changed.

Also read: Chris Gayle opts out of India tour 

India is currently playing a home series against West Indies. Their next overseas series will be against Australia which begins on 21st November.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article