एशिया कप से पहले बीसीसीआई ने भेजी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण मदद!
Published on: Sep 15, 2018 5:38 pm IST|Updated on: Sep 15, 2018 5:38 pm IST
बीसीसीआई ने भेजी मदद
बीसीसीआई ने भारत ए टीम के पांच गेंदबाजों को दुबई में वरिष्ठ खिलाड़ियों को अभ्यास कराने के लिए भेजा. इन पांच गेंदबाजों में तीन तेज गेंदबाज : कर्नाटक के प्रसिध्द कृष्ण, पंजाब के सिद्धार्थ कौल और मध्य प्रदेश के आवेश खान हैं. इन पांच गेंदबाजों में लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे, और लेग आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम भी शामिल हैं.
The six captains and the Asia Cup trophy! Who's going to get their hands on it on 28 September? ?#AsiaCup2018 #ShotOfTheDay pic.twitter.com/G9Bdh2lgEh
— ICC (@ICC) September 14, 2018
“एशिया कप की ट्रॉफी के साथ प्रतिभागी टीमों के कप्तान! देखना दिलचस्प होगा कि कौन 28 सितंबर को यह खिताब अपने नाम करता है?”
ये तीन गेंदबाज आने वाले तीन दिनों तक वरिष्ठ बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करेंगे और अभ्यास सत्र के दौरान उनकी मदद करेंगे. अवेश खान को छोड़कर अन्य सभी भारत ए और बी टीम का हिस्सा रह चुके हैं. गौरतलब है कि इन खिलाड़ियों ने अभी कुछ दिन पहले चतुश्कोणीय श्रृंखला भारत ए की ओर से खेली थी. सिद्धार्थ कौल इंग्लैंड दौरे पर गई वरिष्ठ टीम के भी सदस्य थे.
उन्हे क्युं भेजा गया?
वरिष्ठ टीम के लिए नेट्स अभ्यास कराने के लिए कोई भी अच्छा गेंदबाज उपलब्ध नहीं था. गौरतलब है कि लगातार होने वाले खेलों के दौरान आप गेंदबाजों से यह अपेक्षा नहीं रख सकते कि वे लगातार मुकाबलों में भी गेंदबाजी करें और फिर नेट्स में भी. नेट्स अभ्यास के लिए आप आईसीसी अकैडमि के गेंदबाजों पर भी निर्भर नहीं रह सकते, क्योकि वे अन्तराष्ट्रीय स्तर का अभ्यास नहीं करा सकते. इन्ही तथ्यों को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजों को दुबई भेजा गया.
गेंदबाजों को भेजने के पीछे के कारणों में से एक उनका अनुभव बढ़ाना भी है. इस तरह की आवाजाही से प्रतिभा खुलकर सामने आ सकती है और कोच और वरिष्ठ खिलाडी, युवा खिलाड़ी की क्षमता आँक सकते हैं.
“कार्यकारी कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी है”
Stand-in skipper #RohitSharma has a big responsibility on his shoulders
.#Rohit #INDvsHK #AsiaCup2018 #IndianCricketTeam pic.twitter.com/Jrcyz0Q79S— India Fantasy (@india_fantasy) September 15, 2018
गेंदबाजों को भेजने की प्रक्रिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे से ही चलन में हैं. जब आवेश, बासिल थमपी को दक्षिण अफ्रीका में भारत को नेट अभ्यास कराने के लिए भेजा गया था.
मौजूदा स्थिति में टीम
कार्यकारी कप्तान के साथ मौजूदा समय में केवल 10 सदस्य ही हैं अन्य सदस्य जो कि इंग्लैंड दौरे का हिस्सा थे वे रविवार को टीम से जुड़ेंगे. पहला नेट अभ्यास शुक्रवार को हुआ था.
“एशिया कप जल्दी ही शुरू होगा. पहले मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर.
प्रतियोगिता की शुरुआत कौन करेगा जीत के साथ?”
https://twitter.com/Omeralvi_/status/1040905536500387840
भारत होंग कोंग के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा और, अगले दिन ही चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला है.