ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया की चांदी, बीसीसीआई ने कर दी इतने पैसों की बरसात

Published on: Jan 9, 2019 3:05 pm IST|Updated on: Jan 9, 2019 3:05 pm IST

ऑस्ट्रेलिया में 71 साल के सूखे को खत्म कर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने करने वाली भारतीय टीम के खिलाडियों पर बीसीसीआई बेहद मेहरबान हो गई है।

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल सभी  खिलाड़ियों समेत कोच वा सपोर्ट स्टाफ को भी नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

 

 

जीत से गदगद बीसीसीआई ने की धन वर्षा

ऑस्ट्रेलिया के सरजर्मी पर पहली बार टेस्ट सीरीज में मिली जीत से गदगद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़िय़ों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में शामिल प्रतेक खिलाड़ी को हर मैच के लिए 15 लाख तो वहीं बेंच पर मौजूद रहे खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। टीम के सभी कोचों को 25-25 लाख तो वही टीम के अन्य स्टाफ को उनके वेतन के अनुसार बोनस देने की भी घोषणा बीसीसीआई ने की है।

 

खत्म हुआ 71 वर्ष का सूखा

सन 1947 के बाद से खेली जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में पहली दफा भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजर्मी पर टेस्ट सीरीज में मात दी है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अबतक 11 टेस्ट सीरीज खेली थी, लेकिन टीम अबतक एक भी टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में नाकाम रही थी। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कंगारुओं के खिलाफ 12वीं टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर 71 सालों के सूखे को खत्म किया है।

 

पूर्व खिलाड़ियों से भी मिली शाबासी

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी देने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की जमकर पीठ थपथपाई है।

सुनील गावस्कर ने टीम को ढ़ेरों बधाई देते हुए कहा की स्मिथ वॉर्नर का ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं होना यह भारतीय टीम का दोष नहीं है। भारत ने उसी टीम के साथ खेला जो उसके सामनें थी। सचिन तेंडुलकर ने भी ट्वीट करते हुए टीम को जीत की बधाई दी और इसे ऐतिहासिक जीत बताया।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article