ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया की चांदी, बीसीसीआई ने कर दी इतने पैसों की बरसात
Published on: Jan 9, 2019 3:05 pm IST|Updated on: Jan 9, 2019 3:05 pm IST
ऑस्ट्रेलिया में 71 साल के सूखे को खत्म कर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने करने वाली भारतीय टीम के खिलाडियों पर बीसीसीआई बेहद मेहरबान हो गई है।
Jai Hind #TeamIndia ???? pic.twitter.com/meUaiPq2YJ
— BCCI (@BCCI) January 7, 2019
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल सभी खिलाड़ियों समेत कोच वा सपोर्ट स्टाफ को भी नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
जीत से गदगद बीसीसीआई ने की धन वर्षा
ऑस्ट्रेलिया के सरजर्मी पर पहली बार टेस्ट सीरीज में मिली जीत से गदगद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़िय़ों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
MUST WATCH: Virat & Co. celebrate historic win in style ?????@scg dressing room abuzz with cheers, #TeamIndia thanking their fans & @imVkohli on the proudest moment of his life – @28anand has all bases covered here #AUSvIND
Video Link —–> https://t.co/boJL4z7d1O pic.twitter.com/MC82y3cdYF
— BCCI (@BCCI) January 7, 2019
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में शामिल प्रतेक खिलाड़ी को हर मैच के लिए 15 लाख तो वहीं बेंच पर मौजूद रहे खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। टीम के सभी कोचों को 25-25 लाख तो वही टीम के अन्य स्टाफ को उनके वेतन के अनुसार बोनस देने की भी घोषणा बीसीसीआई ने की है।
खत्म हुआ 71 वर्ष का सूखा
सन 1947 के बाद से खेली जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में पहली दफा भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजर्मी पर टेस्ट सीरीज में मात दी है।
Some happy faces in the dressing room post the Historic win ????? #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/nVosuIEwlt
— BCCI (@BCCI) January 7, 2019
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अबतक 11 टेस्ट सीरीज खेली थी, लेकिन टीम अबतक एक भी टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में नाकाम रही थी। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कंगारुओं के खिलाफ 12वीं टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर 71 सालों के सूखे को खत्म किया है।
पूर्व खिलाड़ियों से भी मिली शाबासी
ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी देने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की जमकर पीठ थपथपाई है।
An amazing day for Indian cricket! The resilience and determination of #TeamIndia has made this a series to be cherished. Proud of the boys. #INDvAUS pic.twitter.com/qPPXhYnKzM
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 7, 2019
सुनील गावस्कर ने टीम को ढ़ेरों बधाई देते हुए कहा की स्मिथ वॉर्नर का ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं होना यह भारतीय टीम का दोष नहीं है। भारत ने उसी टीम के साथ खेला जो उसके सामनें थी। सचिन तेंडुलकर ने भी ट्वीट करते हुए टीम को जीत की बधाई दी और इसे ऐतिहासिक जीत बताया।