भारत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे का शेड्यूल हुआ जारी
Published on: Jan 10, 2019 5:37 pm IST|Updated on: Jan 10, 2019 5:37 pm IST
ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हराने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज में कंगारूओं से भिड़ने के लिए तैयार हैं। 12 जनवरी से सिडनी में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी। आपको बता दें कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी तो वहीं 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। अब बारी वनडे सीरीज की है।
वहीं इस बीच बीसीसीआई की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 2 टी-20 और 5 वनडे मैच खेले जाने हैं। ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा 24 फरवरी से शुरु होना है और 13 मार्च को ये खत्म होगा। दौरे का पहला मैच 24 फरवरी को बेंग्लुरू में टी-20 के रूप में खेला जाना है वहीं आखिरी मैच और 5वां वनडे दिल्ली में 13 मार्च को होगा।
इस दौरे में दूसरा टी-20 विशाखपट्टणम में होगा और वनडे 2 मार्च को हैदराबाद से शुरु होंगे। जिसके बाद नागपुर, रांची, मौहाली और दिल्ली में एक दिवसीय मैच खेले जाने हैं। ये सीरीज इन दोनों ही टीमों के लिए एक मौका है जिसमें वो मई में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी टीमों को चुन सकते हैं।
आपको बता दें कि दोनों टी-20 भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से खेले जाने हैं और सभी वनडे मुकाबले 1:30 मिनट पर खेले जाएंगे। भारत फिलहाल वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीमित ओवर के मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने वाला है।
वहीं भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ एक सीरीज खेलनी है तो वहीं भारत में 23 मार्च से आईपीएल भी खेला जाना है। जिसके सीधा बाद विश्व कप भी मई में होना है।
शेड्यूल
T-20
पहला टी-20 – फरवरी 24, बेंग्लुरू
दूसरा टी-20 – फरवरी 27, विशाखापट्टणम
One-Day
पहला एक दिवसीय – 2 मार्च, हैदराबाद
दूसरा एक दिवसीय – 5 मार्च, नागपुर
तीसरा एक दिवसीय – 8 मार्च, रांची
चौथा एक दिवसीय – 10 मार्च, मौहाली
पांचवा एक दिवसीय – 13 मार्च, दिल्ली