सौरव गांगुली की विराट कोहली को सलाह, एकदिवसीय मैचों में करें चार नंबर पर बल्लेबाज़ी
Published on: Jul 11, 2018 2:35 pm IST|Updated on: Jul 11, 2018 2:35 pm IST
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को सलाह देते हुए कहा है की इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज़ में विराट कोहली को 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आना चाहिए। उनके 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने से भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी को और मज़बूती मिलेगी।
देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में अब तक भारतीय टीम 6 अलग अलग बल्लेबाज़ों को नंबर 4 के लिए आज़मा चुका है लेकिन गांगुली की नज़र में 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए कोहली सबसे सटीक खिलाड़ी हैं।
मंगलवार को गांगुली ने युके में अपने किताब , ए सेंचुरी इस नॉट इनफ की लॉन्चिंग के मौके पर कहा की – वनडे मैचों में भी कोहली को 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का सही समय है। हमें उम्मीद है की कोहली इंग्लैंड दौरे पर ऐसा करेंगे।
गांगुली ने इंग्लैंड टीम की बात करते हुए इंग्लैंड की बॉलिंग को कमज़ोर बताया। उन्होंने कहा की बॉलिंग इंग्लैंड के लिए वनडे मैचों में एक कमज़ोर पक्ष नज़र आ रहा है हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी काफी बेहतर है।
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज़ में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए गांगुली ने कहा की आजकल टीम T20 में भी काफी अच्छा कर रही है , हमने भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को खूब इंजॉय किया है। लेकिन साथ ही गांगुली ने भारतीय टीम को चेताया की यह T20 सीरीज़ मात्र शुरुआत थी क्यों की अभी एकदिवसीय सीरीज़ और फिर 5 मैचों की लंबी टेस्ट सिरीज भी खेला जाना है। T20 सिरीज़ में जीत से भारतीय टीम आगे भी जीत की ज़रूर दावेदार है लेकिन दिमाग में रखना होगा की अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग नई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा। साथ ही गांगुली ने कहा की भारतीय टीम को समझना होगा की यह एक बेहतरीन टीम है और वह इस दौरे पर आगे भी अच्छा कर सकती है। दोनो टीम के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने वर्तमान समय में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी को सबसे बेहतरीन बताया।