बांग्लादेश vs इंडिया ड्रीम 11: इंजरी अपडेट, टीम में बदलाव और अन्य मुख्य टिप्स
Published on: Sep 28, 2018 2:58 pm IST|Updated on: Sep 28, 2018 2:58 pm IST
बांग्लादेश vs इंडिया ड्रीम 11: इंजरी अपडेट, टीम में बदलाव और अन्य मुख्य टिप्स
आज एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद हे दोनों टीम से – भारत और बांग्लादेश एशिया कप 2018 के खिताब के लिए मुक़ाबला करेंगे । भारत अपनी 7 वीं खिताब की जीत के लिए लड़ेगा वही बंगलादेश अपने एशिया कप के पहले टाइटल जीतने के लिए कोशिश करेगा दोनों टीमें शाम को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलने के लिए उतरेगी ।
भारत ये खिताब जीतने के लिए शुरू से फेवरेट रहा है वही बंगलादेश का फाइनल तक का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा हे। हालांकि, उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया अखरि के 2 मैचो मे दर्द और चोटों की वजह से उनकी टीम परेशानी में थी । बंग्लादेश की टीम शाकिब को जरूर मिस करेगी वही भारत के सभी महत्पूर्ण खिलाडी इस फाइनल मे जरूर खेलेंगे जिन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ विश्राम दिया गया था।
तो, चलिए कुछ संभावित परिवर्तनों पर नज़र डालें –
बांग्लादेश
टॉप आर्डर में कोई बदलाव नहीं होगा
सलामी बल्लेबाज रन नहीं बना रहे है और टीम ने सभी कॉम्बिनेशंस बदलने के प्रयास किये लेकिन फायदा नहीं हुआ तो टॉप आर्डर वैसे ही रहने की उम्मीद हे ।
शाकिब अल हसन नहीं खेलेंगे –
उंगली की चोट के कारण शाकिब अल हसन नहीं खेलेंगे , पाकिस्तान के खिलाफ शुन्य के बावजूद सौम्य सरकार टॉप आर्डर में अपनी जगह बरकरार रखेंगे । सौम्य सरकार भी गेंद के साथ योगदान दे सकते है, और शाकिब की जगह भर सकती है।
इंडिया:
सीनियर खिलाड़ियों की वापसी
भारत उन सभी अनुभवी खिलाड़ियों को वापस लाएगा जिन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ आराम दिया गया था।
टॉप आर्डर में, रोहित शर्मा और शिखर धवन, के एल राहुल और मनीष पांडे की जगह लेंगे
गेंदबाजी में, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमरा और युजेंद्र चहल , दीपक चहर, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल की जगह लेंगे।
बांग्लादेश vs इंडिया संभावित प्लेइंग 11:
बांग्लादेश
मशरफी मुर्तजा (सी), लिटन दास (विकेट), सौम्या सरकार, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमदुल्लाह, इमरूल कायेस, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, मेहदी हसन
इंडिया:
रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेट), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में यह मैच 05:00 बजे IST से शुरू होगा ।