ऑस्ट्रेलिया के इस स्पिनर ने रचा इतिहास, छह गेंदों में झटके चार विकेट
Published on: Oct 16, 2018 3:18 pm IST|Updated on: Oct 16, 2018 3:20 pm IST
नाथन लियोन ने किया बड़ा कारनामा
क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. और इस बात से हर कोई वाकिफ है. इसीलिए, मैदान पर कब क्या हो जाए, ये कोई नहीं बता सकता. आज ऐसा ही कुछ पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला. जब पकिस्तान की टीम महज छह गेंदों में अपने चार विकेट खो दिए. और हैरानी की बात ये है कि ये वाकया टेस्ट मैच में देखने को मिला. जहाँ बल्लेबाज संयम के साथ खेलते हैं. इन छह गेंदों के हीरो स्टार लेग स्पिनर नाथन लियोन ठहरे. जिन्होंने आबुधाबी की धरती पर इस ऐतिहासिक कारनामे को अंजाम दिया.
छह गेंदों में झटके चार विकेट
दरअसल, हुआ यूँ कि टीम के स्टार बल्लेबाज अजहर अली बैटिंग कर रहे थे. पहली पारी का 20वां ओवर था. नाथन लियोन ओवर की पांचवीं गेंद लेकर आ रहे थे. उन्होंने एक ऑफ़ ब्रेक डाला. अजहर अली गच्चा खा गए. और सीधे लियोन को कैच थमा बैठे. अली 15 रन बनाकर वापस लौटे. इसके बाद पिछले मैच में शतक जमाने वाले हरीस सोहैल बल्लेबाजी के लिए आए. लियोन ने इस बार एक फ्लाइटेड लेंथ की गेंद फेंकी. जिसे सोहैल हल्के से धकेलना चाहते थे. मगर, सिली प्वाइंट पर खड़े ट्रेविस हेड को कैच देकर वापस पवेलियन लौट गये. दो गेंदों में दो विकेट लेकर लियोन ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. लेकिन, उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ था. हालांकि, ओवर जरूर खत्म हो गया. इसके बाद पारी का 21वां ओवर जॉन होलैंड ने किया. ये ओवर पाकिस्तान ने दबाव में खेला.
That's lunch! What a session for the Aussies. Nathan Lyon was on another level with 4-12 off his seven overs.
Pakistan 5-77 at the break, Fakhar 49*: https://t.co/oisEOaAba8 #PAKvAUS pic.twitter.com/8g4e9TqB1p
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2018
लिहाजा, मेडन निकला. इसके बाद फिर कप्तान टिम पेन ने लियोन को अटैक पर बुलाया. और यहाँ उनके पास हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था. लेकिन, अनलकी रहे, शफीक ने इसे रक्षात्मक ढंग से खेला. मगर, वह लियोन के आगे टिकने वाले नहीं थे. अगली ही गेंद पर लियोन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया. और असद शफीक को आउट कर सभी को हैरान कर दिया. यानी 57 रन के स्कोर पर पकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिए. ये आंकड़े और भी बढ़ने वाले थे. नए बल्लेबाज के तौर पर बाबर आजम आए. और लियोन ने बाबर को क्लीन बोल्ड कर इतिहास रच दिया. तो इस तरह नाथन लियोन ने महज छह गेंदों में झटके चार विकेट. दो मौके आए जहाँ लियोन को हैट्रिक लेने का मौका था. लेकिन, दुर्भाग्यशाली रहे. हालांकि, उन्होंने टीम के लिए बहुत अच्छी गेंदबाजी की.