AUS vs IND: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने इस भारतीय बल्लेबाज की करी सचिन से तुलना
Published on: Jan 16, 2019 2:20 pm IST|Updated on: Jan 16, 2019 2:20 pm IST
एडिलेड में मिली शानदार जीत के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज एक-एक से बराबर हो गई है। एडिलेड वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली की जमकर तारीफ हो रही है।
A last over thriller in Adelaide. #TeamIndia clinch the 2nd ODI by 6 wickets courtesy winning touches from @imVkohli @msdhoni & @DineshKarthik. 1-1 ???? #AUSvIND pic.twitter.com/aMI0q5Bhaj
— BCCI (@BCCI) January 15, 2019
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने भी विराट की टेक्निक और उनकी शानदार बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर से की है।
गजब का संतुलन है विराट के पास
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिस लैंगर ने कहा की विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखने बेहद शानदार रहता है। लैंगर ने कहा की विराट कोहली के पास कमाल का संतुलन है, उनके पास शानदार तकनीक है और वो इनको अपनी टीम हमेशा रखना चाहेंगें।
??#KingKohli brings up his 39th ODI century ??#AUSvIND pic.twitter.com/pDPx1vXMtH
— BCCI (@BCCI) January 15, 2019
एडिलेड मैच के बाद लैंगर से पूछा गया की क्या विराट कोहली का उन पर उस तरह का प्रभाव है,जिस तरह एक समय में सचिन तेंडुलकर का हुआ करता था। इस सवाल के जवाब में लैंगर ने कहा की विराट कोहली का अंतरराष्टीय क्रिकेट में वही प्रभाव है, जो सचिन का हुआ करता था।
सचिन से विराट की तुलना
लैंगर ने कहा की सचिन बल्लेबाजी के दौरान बेहद शांत और ध्यानमग्न होकर खेलते थे।वही, विराट कोहली भी यही काम करते है। वह बल्लेबाजी के दौरान काफी शांति और धैर्य से काम लेते है। साथ ही वो बेहद प्रतिस्पर्धा है, और उनके खेलने की तकनीक उनको और दमदार बनाती है। लैंगर ने कहा कोहली इस दौर के सबसे बेस्ट बल्लेबाज है।
FIFTY!@imVkohli brings up his 49th ODI half-century off 66 deliveries #AUSvIND pic.twitter.com/Z7gASpgkO5
— BCCI (@BCCI) January 15, 2019
ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का मौका
लैंगर ने कहा की ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटरों के लिए यह बेहद लाभदायक है की उनको विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान खिलाड़ियों के समक्ष खेलने का मौका मिल रहा है।
It was about more than just the result for Australia coach Justin Langer after Tuesday's one-day clash at the Adelaide Oval pic.twitter.com/qA56qXunzx
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2019
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने से ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा खिलाड़ियों को बेहद फायदा मिलेंगा। लैंगर ने विराट की तारीफ करते हुए कहा की वो इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। और वो कड़े प्रतिस्पर्धी है।