किसी भी दूसरी टीम के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम में है अधिक गहराई : रीकि पॉन्टिंग
Published on: Jul 12, 2018 5:07 pm IST|Updated on: Jul 12, 2018 5:07 pm IST
पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, खास कर सीमित ओवरों के खेल में
ऑस्ट्रेलियाई बिल्कुल भी अच्छा नही कर सका है। बता दें की सबसे अधिक बार एकदिवसीय विश्व कप जितने वाला
ऑस्ट्रेलिया पिछले 18 एकदिवसीय मैचों में से 16 मैच हार चुका है साथ ही अपने पिछले चारों द्विपक्षीय सीरीज़ भी
हार चुका है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस प्रदर्शन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रीकि पॉन्टिंग को टीम से बेहतर
प्रदर्शन की उम्मीद है। पॉन्टिंग ने कहा की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अभी भी किसी अन्य देश की क्रिकेट टीम के
मुकाबले सबसे अधिक गहराई से भरी हुई टीम है। इस टीम में क्षमता है और अगले साल इंग्लैंड में होने वाले एक
दिवसीय विश्व कप को भी बचा सकता है। बता दें की वर्तमान विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया है।
पॉन्टिंग ने साथ ही कहा की इनकी टीम में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में काफी अच्छी गहराई है और हमें उम्मीद है की
जल्द ही ऑस्ट्रेलिया वापसी करेगा और ऑस्ट्रेलिया पहले की तरह आगे भी विश्व क्रिकेट को बेहतरीन क्रिकेट
खिलाड़ी देता रहेगा।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ में 5 – 0 की शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड में
T20 में भी हार का सामना करना परा जिसके बाद पाकिस्तान – ज़िम्बाब्वे – ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए T20 ट्राई सीरीज़
के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना परा।
इंग्लैंड के हाथो 5 – 0 की मिली एक तरफा हार कर कारण ऑस्ट्रेलिया पिछले 34 साल के इतिहास में पहली बार
एकदिवसीय रैंकिंग में छठे नम्बर पर आ गया है। जैसा की इंग्लैंड में होने वाला एकदिवसीय विश्व कप अब मात्र 12
महीने दूर है ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ अंतिम 5 मैच ऑस्ट्रेलिया के नए खिलाड़ियों के सीखने के लिए काफी
अच्छा मौका था। साथ ही पॉन्टिंग ने कहा की टीम में कई नए खिलाड़ी आये हैं जो की काफी क्षमतावान हैं और किसी
भी टीम को चुनौती दे सकते हैं।