AUS VS IND : कोहली से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, स्मिथ-वॉर्नर लौटे
Published on: Nov 26, 2018 12:14 pm IST|Updated on: Nov 26, 2018 3:36 pm IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे आखिरी और अंतिम टी-20 मैच में भारत का पड़ला भारी रहा और भारत ने 165 रनों का लक्ष्य मात्र 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 168 रन बनाते हुए मेजबान टीम को धराशाही कर दिया. टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने लगातार एक नए टारगेट को सेट किया हैं और अपने विरोधियों को पस्त किया हैं. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया टीम ने इसका तोड़ निकल लिया हैं.
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाजों से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चल रहे स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर को वापस बुलाने पर विचार किया जा रहा हैं. हालांकि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबंधित किया गया हैं.
गेंदबाजों को करा रहे हैं प्रैक्टिस
लेकिन, स्मिथ और वार्नर का इस्तेमाल सिर्फ नये गेंदबाजों को तैयार करने में किया जा रहा है. हालांकि उनकी ये वापसी सिर्फ भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में गेंदबाज़ो को तैयार करने के लिए होगी. टी20 मुकाबले से पहले एक वीडियो सामने आया जिसमें स्मिथ और वार्नर कोच जस्टिन लैंगर की मौजूदगी में गेंदबाजों के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए.
टेस्ट सीरीज में लगातार भारतीय टीम जीत के पायदान को छू रही हैं और भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास वार्नर और स्मिथ जैसे बल्लेबाज नहीं इसलिए वह गेंदबाजी में धार पैदा कर रहे हैं.
David Warner facing Josh Hazlewood and Pat Cummins in the SCG nets. Aus coach Justin Langer standing as umpire pic.twitter.com/UBOwaaEbb0
— Sam Ferris (@samuelfez) November 25, 2018
पूर्व कप्तान स्मिथ और वार्नर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलियाई नेट अभ्यास में भाग लेने पर सहमत हो गए हैं. बॉल टैंपरिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने दोनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. और दोनों की किस्मत ने एक बार फिर शिखस्त खाई जब स्मिथ और वार्नर की बैगी ग्रीन कैप पहनने की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने उन पर लगाये गए प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया. लेकिन, दोनों खिलाडी स्मिथ और वार्नर पूर्व कप्तान और उप कप्तान, हालांकि पर्दे के पीछे से अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं.
AUS VS IND : तो इस वजह से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली