AUS vs IND: चोट के कारण यह भारतीय बल्लेबाज टेस्ट सीरीज से बाहर
Published on: Dec 17, 2018 6:23 pm IST|Updated on: Dec 17, 2018 6:23 pm IST
पर्थ टेस्ट मैच में हार की कगार पर खड़ी टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर है। टीम के प्रतिभाशाली युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम से बाहर हो गए है। गौरतलब है की पैक्टिस मैच के दौरान पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो पहले दो टेस्ट मैचों नहीं खेल सकें थे। मयंक अग्रवाल को पृथ्वी शॉ की जगह टीम में शामिल किया गया है।
A year ago, everything was different. And now that I look back, I realise that a year can do a lot to a person.? pic.twitter.com/qT9xO2v8yC
— Prithvi Shaw (@PrithviShaw) December 3, 2018
टेस्ट सीरीज से बाहर पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। गौरतलब है की पृथ्वी पैक्टिस मैच में चोटिल होने के कारण पहले दो टेस्ट मैच में अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं हो सकें थें। विंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले युवा ओपनर के लिए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही थी।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। पृथ्वी ने दो टेस्ट मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 234 रन बनाए थे। वही ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ भी पृथ्वी शॉ ने बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।
The two captains with the Border-Gavaskar Trophy at the Adelaide Oval ??? #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/k0av3MzcnJ
— BCCI (@BCCI) December 5, 2018
ओपनिंग भारत की बड़ी समस्या
भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओपनिंग जोड़ी का नहीं चलना एक बड़ी समस्या रही है। मुरली विजय और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने अबतक दोनों ही टेस्ट मैचों में बेहद निराश किया है। दोनो बल्लेबाजों ने चार पारियों में महज एक दफा ही अर्धशतकीय साझेदारी की है।
Oh, what a start with the ball for the Aussies!#AUSvIND | @Toyota_Aus pic.twitter.com/9P169hJXsi
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2018
वही बाकी तीन पारियों में यह दस रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकें है। केएल राहुल अबतक दो टेस्ट मैचों की चार पारियों को मिलाकर महज 48 रन ही बना सकें है। वही मुरली विजय ने इतनी ही पारियों में 49 रन बनाए है।
यह भी पढ़े – जानें किस बात पर हुई विराट और पेन में नोकझोंक
मंयक के लिए सुनहरा मौका
https://www.instagram.com/p/Bh_7ue8APFY/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में अपनी जगह नही बना पाने वाले मंयक अग्रवाल के लिए यह सुनहरा मौका होगा। ओपनिंग जोड़ी के दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह से फेल होने के लिहाज से मंयक को तीसरे टेस्ट मैच में आजमाया जा सकता है। ऐसे में मंयक हाथ आए इस मौके को दोनों हाथ से कुबूल करना चाहेंगें।