AUS VS IND : खलील अहमद का बड़ा खुलासा, बताया अपनी खतरनाक गेंदबाजी का राज
Published on: Nov 24, 2018 12:25 am IST|Updated on: Nov 24, 2018 12:27 am IST
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोज कुछ नया सीख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की तेज उछालभरी पिचों पर गेंदबाजी करने में उन्हें सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से काफी मदद मिल रही है.
खलील अहमद का बड़ा खुलासा
खलील ने शुक्रवार को रद्द हुए दूसरे टी20 मैच में दो विकेट लिए थे और अपनी पारी पर उन्होंने कहा ” यहाँ की पिचों पर खेलना इतना आसान नहीं है, यहाँ हालात थोड़े अलग है वेस्टइंडीज के खिलाफ या एशिया कप में हमने मिलती जुलती पिचों पर खेला हैं, आस्ट्रेलिया में अधिक अभ्यास सत्र नहीं थे तो यह भांपना मुश्किल था कि किस लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करनी है.
ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरती जा सकती क्योंकि वे अंत तक हार नहीं मानते.’’ खलील ने कहा ,‘‘पिछले कुछ महीने में मैने काफी कुछ सीखा है मसलन पेशेवरपन, परिपक्वता और जिम्मेदारी. इसमें भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर गेंदबाजों से मुझे काफी मदद मिली.’’
भुवी ने की खलील अहमद की मदद
आपको बता दें की भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज में मेलबर्न के गाबा स्टेडियम में तेज युवा गेंदबाज़ खलील अहमद ने 3 विकेट चटकाए थे. खलील अहमद ने गेंदबाजी के लिए आते ही पहली गेंद पर डिआर्सी शार्ट को कुलदीप यादव के हाथ से कैच लपकाकर भारत के खाते में पहली सफलता दिलाई , डिआर्सी शार्ट ने 24 रनो की पारी खेली और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट गंवाया.
A wicket off his very first ball on Australian soil, this will be a story that Khaleel tells his grandchildren! ?
1st #AUSvIND T20I LIVE on SONY SIX and SONY TEN 3.#ChhodnaMat #SPNSports pic.twitter.com/YURnWUEl5H
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) November 21, 2018
इसके बाद कप्तान एरोन फिंच के विकेट के रूप में दूसरी सफलता दिलाई और चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर जैसे ही क्रिस लिन का विकेट लिया वो बेहद ही आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने लगे.
खलील अहमद के आक्रामक जश्न का कारण पिछले मैच में लिन के द्वारा की गई खलील अहमद की धुनाई के बदले का जश्न था ,उन्होंने खलील अहमद की गेंदों पर 3 जबरदस्त छक्के जड़े थे. मेलबर्न में भी लिन खलील पर दबाव बनाये रखना चाहते थे लेकिन इस बार जीत खलील की हुई.
BANG! Lynn goes large and Old Mate takes the grab in the stands!
Watch live via Kayo: https://t.co/HW09hVOINP #AUSvIND pic.twitter.com/GyOedGw9pB
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2018
आपको बता दें ,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मैच रविवार को सिडनी में खेला जाएगा.