AUS VS IND : मार्कस हैरिस और फिंच ने की सधी शुरुआत, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 66/0
Published on: Dec 14, 2018 9:36 am IST|Updated on: Dec 14, 2018 10:27 am IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से चल रहे दूसरे पर्थ टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. साथ ही आपको बता दें मेजबान टीम शुरआत से ही अच्छी लय में दिखाई दे रही है.
फिंच-हैरिस ने दी ठोस शुरूआत
सबसे पहले बल्लेबाज एरॉन फिंच और मार्कस हैरिस क्रीज पर आए. और दोनों ने ही उम्दा शुरआत की हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 66/0 रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (28) मार्कस हैरिस (36) रनों से पिच पर बढ़त बनाए हुए हैं . ऑस्ट्रेलिया ने 15वें ओवर में पारी का पहला अर्धशतक पूरा किया हैं.
Four more for Harris and that's the 50-run partnership for the Aussie opening duo!
Live coverage HERE: https://t.co/mzWOwn19la #AUSvIND pic.twitter.com/MnFiRUuQOY
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2018
भारतीय टीम में बदलाव
इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं. चोटिल रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा के स्थान पर अंतिम एकादश में उमेश यादव और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है. भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों (ईशांत, बुमराह, शमी, उमेश) के साथ उतरी है.
Australia win the toss and bat first. Umesh in for Ashwin, Vihari in for Rohit #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/OYHaub6fXG
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
पर्थ में झंडा गाड़ने उतरी टीम इंडिया
पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल वाली पिच पर भारतीय टीम को चार मैचों की सीरीज खेलनी है. यह ऑस्ट्रेलिया का 10वां टेस्ट क्रिकेट स्टेडियम है. जब इस संदर्भ में भारतीय टीम से बात की तो उन्होंने कहा ” भारत अब इस तरह की पिचों पर खेलने से नहीं घबराता. भारतीय टीम बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के उतरी है. कप्तान कोहली हनुमा विहारी के ऑफ स्पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं.”
The beautiful Perth stadium readies itself for its first Test ??✌?? #AUSvIND pic.twitter.com/zaeIpmv67p
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
भारत 2012 में भी पर्थ में केवल तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था. तब महेंद्र सिंह धोनी ने जहीर खान, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और आर. विनय कुमार को वाका मैदान पर आजमाया था. वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ऑफ स्पिन से 7.2 ओवर किये थे और कोहली भी इसका अनुसरण कर सकते हैं.
टीमें इस प्रकार हैं –
भारत : केएल राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.
PS-W vs MS-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11