जाने: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 5 सब से यादगार मुकाबले जो आज भी बसा है हमारी यादों में
Published on: Sep 13, 2018 3:59 pm IST|Updated on: Sep 13, 2018 3:59 pm IST
बात क्रिकेट और क्रिकेट के रोमांच और उत्साह की बात हो तो दिमाग सीधा भारत और पाकिस्तान साथ हुए मुकाबले की याद दिलाने लगता है। जब बात पाकिस्तान के खिलाफ हुए या होने वाले मुकाबले कु होती है तो एक अलग ही
रोमांच का एहसास होता है।
हालांकि पिछले कुछ समय से यह इन दोनो देशों के बीच होने वाले मुकाबले में काफी कमी आ गयी है और इनका सामना केवल ICC द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में हुआ है। अब एशिया कप 2018 शुरू होने वाला है जिसमें ये दोनो टीम
फिर से टकराने वाले है। ऐसे में हम आज बात करेंगे इन दोनो के बीच हुए अब तक के 5 सब से यादगार मुकाबलों की जिसके सालों बीतने के बाद भी उसकी यादें बिल्कुल ताज़ा हैं।
AUSTRALIA-ASIA CUP FINAL, 1986
इस मुकाबले को इन दोनो के बीच हुए सबसे नज़दीकी और रोमांचक मुकाबलों में गीना जाता है। इस मैच में अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन की दरकार थी। क्रिज़ पर शानदार शतक लगा कर खेल रहे जावेद
मियादाद थे और गेंद चेतन शर्मा कर रहे थे। पहले 5 गेंद पर सिर्फ 7 रन आए लेकिन अंतिम बॉल पर बेहतरीन छक्का जड़ते हुए मियांदाद भारत से जीत छिन ले गए।
WILLS CUP 1996 (दूसरा क्वाटरफ़ाइनल)
यह मैच अमीर सोहैल और वेंकटेश प्रसाद के कारण याद किया जाता है। इस मैच में आमिर भारतीय गेंदबाज को उकसाते नज़र आए जिसके जवाब में अगली ही गेंद पर वेंकटेश प्रसाद ने आमिर को क्लीन बोल्ड करते हुए चलता कर
दिया था। इस मैच में भारत ने 39 रन की बेहतरीन जीत दर्ज की थी।
WORLD CUP 2003 (लीग स्टेज)
इस मैच में दुनिया ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बल्ले से बेहतरीन पारियों में से एक पारी देखा था। सचिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए विश्व के बेहतरीन गेंदबाज़ो में गीने जाने वाले वसीम अकरम, वकार युनुस और शोएब
अख्तर की जोड़ी को जम कर धोया था।
ICC WORLD T20 FINAL 2007
यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सीमित ओवर के मैचों में से सबसे बेहतरीन में गीना जाता है। यह फाइनल में रोमांच की परिकाष्ठा तक पहुँच चुका था। पाकिस्तान की ओर से अंतिम ओवर में क्रिज़ पर मिस्बाह उल
हक़ मौजूद थे। तब धोनी ने सब को हैरान करते हुए गेंद जोगिंदर शर्मा को थमा दी और फिर मिस्बाह ने स्कूप करने के चक्कर में आसान सा कैच थमा दिया जिसके साथ ही भारत पहला T20 वल्ड कप अपने नाम करने में कामयाब
हुआ था।
ICC CHAMPIONS TROPHY FINAL , 2017
पाकिस्तान टीम उस साल टूर्नामेंट में सब से कमज़ोर टीम के तौर पर आंकी जा रही थी। जब इसने टूर्नामेंट में जगह बनाई तो इसका स्थान वनडे में 8वां था। लेकिन टीम ने सब को गलत साबित करते हुए भारत से लीग स्तर पर मिली
हार के बावजूद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा जहां इसका मुकाबला भारत से हुआ। फखर जमां के बेहतरीन शतक के दम पर पाकिस्तान 339 का स्कोर बनाने में कामयाब रहा जिसके जवाब में आमिर की गेंदबाज़ी भारतीय
टीम पर कहर बन कर टूटी और भारत को फाइनल में हार का सामना करना परा था।