अफ़ग़ानिस्तान vs बांग्लादेश ड्रीम 11 : इंजरी अपडेट, टीम में बदलाव और अन्य मुख्य टिप्स
Published on: Sep 20, 2018 3:18 pm IST|Updated on: Sep 20, 2018 3:20 pm IST
अफ़ग़ानिस्तान vs बांग्लादेश ड्रीम 11 : इंजरी अपडेट, टीम में बदलाव और अन्य मुख्य टिप्स
श्रीलंका को प्रतियोगिता से बाहर करने के बाद, अफगानिस्तान और बांग्लादेश इस मौके का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे. दोनों ही टीमें इस मौके का फायदा उठाकर सुपर फॉर स्टेज से पहले अपना सबसे अच्छा टीम संयोजन तलाशना चाहेंगी.
ये दोनों टीमें इस साल पहले टी20 क्रिकेट साथ में खेल चुकी है जहां अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को शृंखला का एक भी मुकाबला जीतने नहीं दिया था. गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने यह शृंखला 3-0 से जीती थी.
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लिए मुख्य टिप्स
मुख्य खिलाड़ी
-
- राशिद खान और मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए बीते वर्षों में मुख्य खिलाड़ी साबित हुए हैं. पिछले मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
- बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे, पर उम्मीद है कि इस मुकाबले में वे वापसी कर सकते हैं.
अन्य भरोसेमंद खिलाडी
- रहमत शाह, मोहम्मद मिथुन और लिटन दास और जनत ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हे चुना जा सकता है.
- मशरफे मोर्तजा, मजीब उर रहमान और रुबेल हुसैन ऐसे गेंदबाज हैं जो खेल में मुख्य होंगे.
खिलाड़ी जिन्हे नजरअंदाज किया जा सकता है
- पहले मुकाबले के बाद चोट के कारण से तमीम इकबाल को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है. नज़मूल हुसैन को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है.
- मुषफ़िकुर रहीम को भी आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह पर मोमिंनूल हक़ या अरीफूल हक़ को खिलाया जा सकता है. वे और खिलाड़ियों को भी आराम दे सकते हैं क्योकि सुपर फॉर नजदीक है.
- हो सकता है कि अफगानिस्तान अपने तेज गेंदबाजों को आराम दे इसीलिए गुलबदिन और आफताब आलम को चुना जा सकता है.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below