COL vs KAN Dream11 Hindi Prediction, सुपर प्रोविंशियल वनडे टूर्नामेंट, Team News, Playing 11

Published on: Apr 5, 2019 12:38 pm IST|Updated on: Apr 5, 2019 12:40 pm IST

COL vs KAN Dream11 Team|कोलंबो बनाम कैंडी|COL vs KAN Match Preview

 

Super Provincial Oneday टूर्नामेंट के चौथे मैच में kandy की टीम का आमना सामना Colombo से होगा। Colombo की टीम ने अपने पहले मैच में Dambulla की टीम को 82 रनें से मात दी थी। वही, Kandy की टीम को Galle के हाथों अपने पहले मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मैच में टीम बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वही, Colombo की टीम अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेगी।

 

बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगी कैंडी की टीम

Kandy की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद निराशाजनक रहा था। Galle की गेंदबाजी के आगे टीम के बल्लेबाज बेहद असहाय नजर आए थें।

Kandy की पूरी टीम महज 99 पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके चलते टीम को 156 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टीम की ओर से कप्तान Karunaratne ही कुछ हद तक क्रीज पर टिक कर खेल सके थें।

हालांकि टीम के बल्लेबाजों के मुकाबलें गेंदबाजों ने बढिया प्रदर्शन किया था। Kasun Rajitha और Jeffrey Vandersay ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थें।

 

जीत से किया है कोलंबो ने आगाज

Colombo की टीम ने अपने पहले मैच में Dambulla को 82 रनों से मात देकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Avishka Fernando ने बढिया बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, कप्तान Dinesh Chandimal ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

Colombo की गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। Suranga Lakmal ने बढिया गेंदबाजी करते हुए महज 29 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Asith Fernando और Karunartne ने भी दो-दो विकेट झटके थें। ऐसे में इस मैच में भी टीम शानदार प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Match Details

Venue – Pallekelle International Stadium, Pallekelle

Date&Time – 6th April, 9:45 AM

 

COL vs KAN Team News

Kandy की बल्लेबाजी पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। ऐसे में टीम के बैंटिग क्रम में एक दो बदलाव देखने को मिल सकते है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

पिच कंडिशन

Pallekelle की पिच गेंदबाजों को काफी मदद करती है। ऐसे में इस पिच पर बल्लबाजों को रन बनाना आसान नहीं होगा। आखिरी मैच में इसी मैदान पर मलिंगा ने सात बल्लेबाजों को आउट किया था।

 

COL vs KAN Playing 11

 

Colombo Playing 11

विकेटकीपर – Dinesh Chandimal

बल्लेबाज – Upul Tharanga, Avishka Fernando, Angelo Perera, C Silva

ऑलराउंडर -Kamidu Mendis, Chamika Karunaratne, S Jayasuriya

गेंदबाज – Akila Dananjaya, Suranga Lakmal, Asitha Fernando

 

 Kandy Playing 11

विकेटकीपर – Manoj Sarathchandra

बल्लेबाज – D Karunarathne, Priymal Perera, Pathum Nissanka, S Samarawickrama

ऑलराउंडर – T Perera, S Senanayake, C d Silva

गेंदबाज – Nuwan Pradeep, Kasun Rajitha,Jeffrey Vandersay,,

 

COL vs KAN SQUAD

Colombo Squad – Dinesh Chandimal (Captain), Upul Tharanga (Vice-Captain), Avishka Fernando, Angelo Perera, Ashan Priyanjan, Kamindu Mendis, Seekkuge Prasanna, Akila Dananjaya, Suranga Lakmal, Asitha Fernando, Chamika Karunaratne, Chamara Silva, Mohammed Shiraz, Shehan Jayasuriya, Vishva Chaturanga, Nipun Dananjaya, Kalana Perera, Tharindu Rathnayke, Nipun Ransika, Hashan Dumindu, Hasitha Boyagoda.

Kandy Squad – Dimuth Karunarathne (Captain), Thisara Perera (Vice-Captain), Sadeera Samarawickrama, Pathum Nissanka, Priyamal Perera, Roshen Silva, Asela Gunaratne, Jeffrey Vandersay, Malinda Pushpakumara, Kasun Rajitha, Nuwan Pradeep, Chathuranga De Silva, Sachithra Senanayake, Dilesh Gunaratne, Manoj Sarathchandra, Tharindu Kaushal, Chamindu Wijesinghe, Dilruwan Perera, Kavishka Anjula, Jehan Daniel, Rohan Sanjaya, Sangeet Cooray.

 

यह भी पढ़े –  IPL 2019, RCB vs KKR : कोहली-कार्तिक होंगे आमने-सामने, टक्कर के मुकाबले में इस टीम का पलड़ा रहेगा भारी

COL vs KAN Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dinesh Chandimal सबसे अच्छे विकल्प होगें। Chandimal ने पिछले मैच में बढिया पारी खेली थी। वही उनके पास बेहद अनुभव भी मौजूद है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में D Karunarathne, Avishka Fernando, Angelo Perera, S Samarawickrama सबसे अच्छे विकल्प होगें। Avishka Fernando ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Karunarathne भी रंग में नजर आए थें।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Kamindu Mendis, T Perera सबसे अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेद से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Suranga Lakmal, Akila Dananjaya, Kasun Rajitha सबसे अच्छे विकल्प होगें। Lakmal ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Rajitha ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article