IPL 2019 : KKR vs KXIP मैच की DREAM 11 टीम में 1 करोड़ जीतना है तो इन 3 धाकड़ बल्लेबाजों को करें शामिल
Published on: Mar 27, 2019 3:33 pm IST|Updated on: Mar 27, 2019 3:41 pm IST
आईपीएल का छठा मैच आज KKR vs KXIP के बीच मैच खेला जाएगा. मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले जीते हैं.
KKR vs KXIP में जोरदार भिड़ंत
लिहाजा, आज मैच के बाद किसी एक टीम को निराशा मिलने वाली है. KKR ने अपने पिछले मुकाबले में SRH को छह विकेटों से हराया था. इस मैच में कोलकाता टीम ने रसेल के दम पर हारी हुई बाजी जीती थी.
Last time we met #KXIP, this happened! ?#KKRvKXIP #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/TYNIqtd1o2
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 27, 2019
आखिरी 18 गेंदों पर टीम को 53 रनों की जरूरत थी. रसेल ने 19 गेंदों पर 49 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. वहीं, नीतीश राणा ने 47 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली थी.
Last 16 balls of #KKRvsSRH – 6,6,1,1,4,1,4,6,4,0,6,1,1,6,0,6 ?
We scored 53 off the last 16 balls – that's the most anyone has scored to win in the last three overs of any #IPL game ever! ?#KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/WMCW38woXe
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2019
KXIP ने राजस्थान को दी मात
दूसरी ओर, किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी. ये मैच KXIP ने 14 रनों से अपने नाम किया. टीम की ओर से क्रिस गेल ने 47 गेंदों पर 79 रनों की लाजवाब पारी खेली.
From cake cutting to cake smashing, #SaddaSquad knows how to celebrate a victory! ?
For ?, visit https://t.co/UX1XZ5vnXS#SaddaPunjab
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 26, 2019
तो, सरफराज खान ने 29 गेंदों में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली. गेंदबाजी में अंकित राजपूत, सैम करन और मुजीब को दो-दो विकेट मिले थे. खैर, KKR vs KXIP मैच की Dream 11 Team आप बना रहे हैं, तो इन 3 खिलाड़ियों टीम में जरूर शामिल करें.
1) क्रिस गेल :
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को ईडन गार्डेन की पिच रास आती है. केकेआर के खिलाफ क्रिस गेल ने 15 पारियों में लगभग 55 की औसत से 615 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं.
The Universe belongs to the BOSS! ?#SaddaPunjab #RRvKXIP #KXIP pic.twitter.com/DWuaPt0EVY
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 26, 2019
पिछली पांच पारियों में कोलकाता टीम के खिलाफ गेल का रिकॉर्ड कुछ इस तरह रहा है-21, 62*, 0, 7, 49. यहीं नहीं, गेल ने 12 पारियों में लगभग 160 की औसत से 544 रन ठोके हैं. इसके अलावा गेल ईडन गार्डेन में पिछली पारियों का रिकॉर्ड कुछ ऐसा है- 62*, 7, 49, 4, 96.
MI vs RCB : हिटमैन शर्मा और किंग कोहली होंगे आमने-सामने, एक नजर 7 दिलचस्प रिकॉर्ड पर
2) नीतीश राणा :
केकेआर के स्टार ऑलराउंडर नीतीश राणा के लिए पिछला सीजन शानदार रहा था. 15 मुकाबलों में राणा ने 304 रन बनाए थे. इस साल वह क्रिस लिन के साथ ओपनिंग कर रहे हैं.
A thriller at Eden Gardens thanks to these outstanding contributions. Not to forget Shubman's golden touch in the end ??#KKRvSRH #VivoIPL #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/FITle74Pwd
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 24, 2019
पहले मैच में ही नीतीश राणा ने 47 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर शानदार शुरूआत की. लिहाजा, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नीतीश पर एक बार फिर सबकी निगाहें रहेंगी.
3) केएल राहुल :
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए पिछला सीजन सबसे यादगार रहा था. राहुल ने 14 मुकाबलों में 659 रन ठोके थे. उम्मीद थी कि इस सीजन भी केएल राहुल धुआंधार पारी खेलकर सीजन 12 की शुरूआत करेंगे. लेकिन, ऐसा हो नहीं पाया.
धवल कुलकर्णी की गेंद पर चौका जड़ने के बाद केएल राहुल विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. हालांकि, इस मैच में केएल राहुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं.