KXIP vs KKR: महत्वपूर्ण मुकाबले में आमने सामने होंगे केकेआर और पंजाब, इन तीन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Published on: May 2, 2019 6:11 pm IST|Updated on: May 2, 2019 6:11 pm IST

प्लेऑफ के लिए चल रही जबर्दस्त जंग के बीच आईपीएल के 52वें मैच में KXIP vs KKR की टीम एक दूसरे से आमने सामने होगी। KXIP vs KKR की टीम के लिए यह मैच प्लेऑफ के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा। दोनों ही टीमों की स्थिती अंक तालिका में एक जैसी ही है।

इस मैच में हार का सामने करने वाली टीम के लिए लगभग प्लेऑफ के सारे दरवाजे बंद हो जाएंगे। ऐसे में दोनों ही टीमें मोहाली के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में अपना सबकुछ झोकना चाहेंगी। हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाडियों के बारे में जो इस हाई वोल्टेज मैच में आपको Dream11 में ढेरों पॉइंटस दिला सकते है।

 

  1. क्रिस गेल

यूनिरवर्स बॉस का बल्ला केकेआर के खिलाफ जमकर बोलता है। और उनकी हालिया फॉर्म भी बेहद शानदार रही है। गेल ने केकेआर के खिलाफ 17 मैचों में 47.17 की औसत से 660 रन कूटे है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

यही नहीं मोहाली का मैदान भी कैरिबियाई बल्लेबाज को बेहद ऱास आता है। ऐसे में केकेआर के खिलाफ इस अहम मुकाबले में गेल मोहाली के मैदान पर चौके और छक्कों की जमकर बरसात कर सकते है।

2. आंद्रे रसेल

केकेआर को मिली इस सीजन हर जीत में इस खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया है। मुंबई के खिलाफ आखिरी मैच में रसेल ने महज 40 गेंदों में 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। यही नहीं आंद्रे ने गेंद से भी कहर बरपाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे।

 

Pic Credit@Espncricinfo

 

इस कैरिबियाई बल्लेबाज ने इस सीजन 12 मैचों में 69 की औसत से 486 रन बनाए है। यानि अगर इस बल्लेबाज का बल्ला मोहाली के मैदान पर चला तो पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिरने में देर नहीं लगेगी।

 

3. केएल राहुल

केकेआर के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद इस खिलाड़ी से होगी। राहुल इस सीजन गजब की फॉर्म में मौजूद है। आखिरी मैच में भी केएल ने 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

 

Pic Credit@Espncricinfo

जबकि इस सीजन वो अबतक 12 मैचों में 57 की औसत से 520 बना चुके है। यानि अगर पंजाब को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने है, तो इस बल्लेबाज को अहम किरदार निभाना होगा।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article