BD-U23 vs SL-U23 Dream 11 Team एसीसी एमर्जिंग टीम एशिया कप 2018 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Dec 11, 2018 5:52 pm IST|Updated on: Dec 12, 2018 5:54 pm IST
BD-U23 vs SL-U23 Dream 11 Team | बांग्लादेश अंडर 23 बनाम श्रीलंका अंडर 23
BD-U23 vs SL-U23 Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details:
Venue: R.Premadasa Stadium, Colombo
Time-Table :13 Dec 2018, 9:00 AM IST
BD-U23 vs SL-U23 Match Preview
एमर्जिंग एशिया कप अब अपने अंतिम पड़ाव में है. टूर्नामेंट को चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल गयी है. बांग्लादेश, श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान की अंडर 23 टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.
बांग्लादेश ने दिखाया दम
शुरू के दो मैचों में बांग्लादेश टीम लय में बिलकुल नजर नहीं आई थी. लेकिन, तीसरे और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 309 रन बनाए. जाकिर हसन, मोजादैक हुसैन और यासिर अली ने अर्धशतकीय पारी खेली.
इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. और पाकिस्तान को 225 रनों पर ही समेट दिया. नईम हसन ने तीन विकेट तो शफीऊल इस्लाम और मोजादैक हुसैन ने दो-दो विकेट हासिल किये. लिहाजा, 84 रनों से मात दकर टीम ने अंतिम चार में जगह बनाई.
श्रीलंका मिली भारत से हार
श्रीलंका ने पहले ही दो लगातार मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बना ली थी. हालाँकि, टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत से हुए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम 260 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से अविष्का फर्नान्डो ने 80 तो असेला गुणारत्ने ने नाबाद 67 रनों का योगदान दिया.
भारत ने ये लक्ष्य 48वें ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. लेकिन, श्रीलंकाई गेंदबाज कमिंडू मेंडिस और एसिथा फर्नान्डो की तारीफ़ करनी होगी. जिन्होंने मिलकर पांच विकेट निकाले. एक विकेट लसिथ एम्बुल्देनिया को भी मिला.
BD-U23 vs SL-U23 Team News
Stay Tuned
BD-U23 vs SL-U23 Full Squad
Bangladesh U23 Squad:
Shafiul Islam, Nurul Hasan (c), Mosaddek Hossain, Nazmul Hossain Shanto, Yasir Ali, Zakir Hasan (wk), Saif Hassan, Afif Hossain, Nayeem Hasan, Qazi Onik, Khaled Ahmed, Tanvir Islam, Mizanur Rahman, Shoriful Islam, Mohor Sheikh
Sri Lanka U23 Squad:
Shehan Jayasuriya, Sandun Weerakkody (wk), Chamika Karunaratne, Asela Gunaratne, Jeffrey Vandersay, Jehan Daniel, Charith Asalanka (c), Shammu Ashan, Asitha Fernando, Avishka Fernando, Kamindu Mendis, Hasitha Boyagoda, Lasith Ambuldeniya, Shehan Madushanka, Nishan Madushka, Nishan Peiris
BD-U23 vs SL-U23 Playing 11
Bangladesh-U23 Squad:
विकेटकीपर : Nurul Hasan (c )
बल्लेबाज : Yasir Ali, Mizanur Rahman, Nazmul Hossain Shanto, Zakir Hasan,
ऑलराउंडर : Afif Hossain, Mosaddek Hossain,
गेंदबाज : Shafiul Islam, Nayeem Hasan, Shoriful Islam, Khaled Ahmed (Doubt: Tanvir Islam)
Sri Lanka U23 Squad:
विकेटकीपर : Sandun Weerakkody
बल्लेबाज : Shammu Ashan, A Gunaratne, H Boyagoda, Avishka Fernando
ऑलराउंडर : Charith Asalanka (c), C Karunaratne, Kamindu Mendis
गेंदबाज : Asitha Fernando, Shehan Madushanka, Lasith Ambuldeniya
BD-U23 vs SL-U23 Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : N Hasan और Sandun Weerakkody में से आप किसी एक को चुन सकते हैं. दोनों बल्लेबाज फॉर्म में हैं. रन भी बना रहे हैं.
बल्लेबाज : श्रीलंका के Avishka Fernando इस मामले में पहली पसंद होंगे। अविष्का फर्नांडो ने अब तक तीन मैचों में दो पचास लगाए हैं. H Boyagoda दूसरे बल्लेबाज होंगे। इनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में 87 रन निकले हैं.
A Gunaratne अनुभवी हैं और एक विकल्प के तौर आप टीम में रख सकते हैं. तीन मैचों में उन्होंने 102 रन निकले हैं. बांग्लादेश की तरफ से Yasir Ali और Zakir Hassan बेहतरीन ऑप्शन है. जाकिर हसन ने तीन मैचों में 121 रन ठोके हैं.
ऑलराउंडर : M Hossain तीन मैचों में 186 रन बना चुके हैं. इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है. A Hossain विकल्प है. जबकि श्रीलंका की तरफ से K Mendis मैच विनर खिलाड़ी हैं.
गेंदबाज : L Ambuldeniya और Asitha Fernando ने दो-दो मैचों में चार-चार विकेट हासिल किये हैं. Shoriful Islam ने टूर्नामेंट में छह विकेट हासिल किये हैं. जबकि Nayeem hasan ने भी चार विकेट झटके हैं.