AUS VS IND: ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर इन भारतीय बल्लेबाजों का रहा है जलवा

Published on: Dec 1, 2018 10:11 am IST|Updated on: Dec 1, 2018 6:34 pm IST

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का टेस्ट मैच बहुत ही रोमांचक होता हैं ,हालांकि कंगारूओं के किले को भेदना इतना आसान नहीं होता लेकिन भारतीय टीम में कुछ ऐसे दिग्गज रहे हैं जिन्होने टीम इंडिया को जीतने क साथ ही कई शानदार पारिया खेली है। ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी पारी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है तो वहीं गावस्कर ने पहली जीत में शतक बनाया था। तो आइए आपको बताते हैं ऐसे कोन से बल्लेबाज हैं जिन्होंने मेजबान टीम को धूल चटाने के साथ ही यादगार रिकॉर्ड कायम किया हैं।

 

1. सचिन तेंदुलकर 241 रन (सिडनी 2004)

साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सचिन तेंदुलकर ने 241 रन की पारी खेली यह उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी थी । भारत ने इस पारी के दम पर 705 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। हालांकि मैच ड्रॉ हो गया लेकिन सचिन ने 436 गेंद पर 33 चौके की मदद से एक बेमिसाल और यादगार पारी खेली और इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कर लिया।

 

 

2.सुनील गावस्कर 118 रन (मलबर्न, 1977)

भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर 1977 में खेले मेलबर्न टेस्ट में हराया था। इस मैच में शतक बनाने वाले सुनील गावस्कर पहले ऐसे बल्लेबाज थे जो अपनी पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और अपनी दूसरी पारी में गावस्कर ने 285 गेंदों का सामना कर 118 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत भारत ने 343 रन बनाए और कंगारू टीम को 164 रन पर ऑल आउट कर 222 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

 

 

3.वीरेंद्र सहवाग 195 रन (मेलबर्न 2003)

साल 2003 में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत वीरेंद्र सहवाग ने अपने विस्फोटक अंदाज में की थी। एक ही दिन में उन्होंने 195 रन की पारी खेल डाली थी। सहवाग ने 78 गेंद पर अर्धशतक बनाया और उसके बाद अगली 122 गेंद पर 100 रन का रिकॉर्ड बनाया। 200 गेंद खेलकर सहवाग ने 150 रन का स्कोर बना लिया था। 195 के स्कोर पर छक्का लगाने के चक्कर में वह आउट हुए। भारत यह मैच जरूर हार गया लेकिन वीरू की यह पारी यादगार बन गई।

 

 

4.राहुल द्रविड (एडिलेड 2003)

राहुल द्रविड के करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी जिसने भारत को ऑस्ट्रेलिया में यादगार जीत दिलाई वह साल 2003 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड टेस्ट था जिसमे ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 556 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत के 85 रन पर 4 विकेट गिर गए थे ऐसे में द्रविड ने 233 रन की बेमिसाल पारी खेलकर भारत को 523 रनो के स्कोर को खड़ा किया । दूसरी पारी में राहुल ने 72 रन की नाबाद पारी खेल 230 रन के लक्ष्य का पीछा कर भारत को जीत दिलाई।

 

 

5.विराट कोहली (एडिलेड 2014)

भारतीय टीम के सामने 364 रन का लक्ष्य था और कोहली मैदान पर अकेले ही डटे हुए थे। पांचवें दिन के खेल में कोहली की बल्लेबाजी ऐसी लग रही थी जैसे तीसरे दिन का खेल चल रहा हो। कोहली 57 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे और शानदार शतक जड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। 304 रन पर कोहली के आउट होने के साथ भारत की उम्मीद खत्म हो गई। 175 गेंद पर कोहली ने 141 रन की ऐसी पारी खेली जिसने नामुमकिन को मुमकिन बना दिया था।

 

तो इन पांच दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया की पिच पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे आसानी से भूला नही जा सकता हैं आपको बता दें की आगामी  6 दिसम्बर से एडिलेड टेस्ट शुरू होने जा रहा हैं जिसमें भारतीय टीम से कुछ ऐसे ही रिकॉर्डो की उम्मीद की जा रही है .

 

AUS VS IND: पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article