AUS VS IND: मार्कस हैरिस ने कहा- बेहतर रणनीति के साथ करेंगे वापसी
Published on: Dec 12, 2018 11:47 pm IST|Updated on: Dec 12, 2018 11:47 pm IST
14 दिसंबर से पर्थ में शुरू होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली हैं. हाल ही में एडिलेड ओवल में बुरी तरह से हार का सामना करने के बाद कंगारुओं को काफी फ़ज़ीहत झेलनी पड़ी थी.
और ऐसे में पिछली हार का बदला लेने के लिए बेताब कंगारू एक नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगें और इन सभी के बीच कंगारुओं की तरफ से कई तरह की बयानबाजी भी सामने आ रही हैं.
स्टार्क और मार्कस हैरिस की जोड़ी
एडिलेड टेस्ट में मिशेल स्टार्क का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन उनके साथी खिलाड़ी मार्कस हैरिस ने पूरी तरह से उनका साथ दिया था.और ऐसे में हैरिस का कहना है कि पर्थ टेस्ट में स्टार्क शानदार वापसी करेंगे.
हैरिस ने दिया स्टार्क का साथ
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने हैरिस से मिशेल स्टार्क की फॉर्म को लेकर सवाल किए थे. उनका जबाब देते हुए हैरिस ने कहा कि ”प्रैक्टिस के दौरान स्टार्क काफी अच्छे से गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी लय को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है, लेकिन मुझे लगता है कि वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.उन्हें महसूस हो रहा है कि वो अच्छी लय में हैं. मुझे विश्वास है कि पर्थ टेस्ट के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं.”
हार पर बोले हैरिस
एडिलेड टेस्ट में हार पर मार्कस हैरिस ने कहा, “हम मैच में हारे जरूर लेकिन अंत में हमारी टीम काफी करीब आ गई थी. मुझे उम्मीद है कि पर्थ टेस्ट में हम लय बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे. मुझे लगता है कि पर्थ में हमारी टीम एक बार फिर से बेहतर कर के दिखाएगी.”
बहराल अब ये देखने वाली बात होगी की पर्थ टेस्ट मैच में किस टीम का पलड़ा भारी होगा.
आपको बता दें की मार्कस हैरिस ने दोनों पारियों में 26-26 रन बनाए थे. हालांकि वो अपनी पारी को बड़े स्कोर तक ले जाने में पूरी तरह से विफल रहे लेकिन हैरिस को उम्मीद है कि पर्थ के अपने होम ग्राउंड पर वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.