AUS vs IND Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jun 8, 2019 9:29 pm IST|Updated on: Jun 8, 2019 5:10 pm IST

AUS vs IND Dream11|ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत|AUS vs IND Match Preview

 

ICC Cricket World CUP 2019 के 14वें मुकाबले India की टीम का आमना सामना Australia से होगा। दोनों ही टीम इस कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने अबतक खेले अपने 2 मैचों मे शानदार जीत दर्ज की है। जबकि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत से किया है। ऐसे में दोनों के बीच एक जबर्दस्त जंग देखने को मिल  सकती है।

 

ऑस्ट्रेलिया ने दो जीत के साथ किया है आगाज

Australia की बात की जाए तो टीम ने अपने दोनों ही मैचों में शानदार क्रिकेट खेली है। टीम ने आखिरी मैच में Windies को 15 रनों से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज Mitchell Starc ने विंडीज के खिलाफ 10 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Patt Cummins ने 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

वही, बल्लेबाजी में Steve Smith ने 103 गेंदो में 73 रनों की जुझारु पारी खेली थी। जबकि Nathan Coulter Nile ने टीम के लिए तूफानी पारी खेलते हुए महज 60 गेंदों में 92 रन बनाए थे।

शानदार लय में नजर आई है टीम इंडिया

टीम India ने टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतरीन जीत के साथ की है। टीम ने अपने पहले मैच में South Africa को 6 विकेट से रौंदा था। उपकप्तान Rohit Sharma ने 144 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। जबकि MS Dhoni ने 34 रनों का अहम योगदान दिया था।

गेंदबाजी में टीम के स्पिनर Yuzvendra Chahal और Kuldeep Yadav ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। Chahal ने 51 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। वही, तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने टीम को शुरुआती दो सफलताएं दिलाई थी। Bumrah ने 10 ओवर में महज 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

 

Match Details

Venue – Kennington Oval, London

Date&Time – 9th June 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

केनिंगटन ओवल की पिच से अबतक खेले गए तीनों ही मैचों में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली है। वही, ओवल में बारिश हो रही है और मैच के दिन भी बादल छाए रहने की उम्मीद है, ऐसे में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रह सकता है। इस मैदान पर विश्व कप के 3 मैच में से 2 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली है।

 

AUS vs IND Team News

India टीम ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम अपने प्लेंइग इलेवन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी। हालांकि ओवल की कंडिशन को देखकर टीम Kuldeep Yadav की जगह Mohammad Shami को आजमा सकती है, लेकिन इसके बेहद कम चांस है।

Glenn Maxwell अबतक दो मैचों में कुछ खास नहीं कर सके है। ऐसे में टीम Shaun Marsh को आजमा सकती है, उनका रिकॉर्ड भारतीय टीम के खिलाफ बढिया रहा है। Marsh भारत के खिलाफ 38 की औसत से 537 रन बना चुके है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

AUS vs IND Playing 11

 

Australia Playing 11

विकेटकीपर: Alex Carey

बल्लेबाज: David Warner, Aaron Finch, Usman Khawaja, Steve Smith

ऑलराउंडर: G Maxwell, M Stoinis

गेंदबाज : P Cummins, M Starc, Adam Zampa, Nathan Coulter Nile

 

India Playing 11

विकेटकीपर – MS Dhoni

बल्लेबाज – Virat Kohli, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Kl Rahul

ऑलराउंडर – Hardik Pandya, , Ravindra Jadeja, (Doubt : Kedhar Jadhav/Vijay Shankar)

गेंदबाज – Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, Mohammad Shami, Kuldeep Yadav/Yuzvendra Chahal

 

 

AUS vs IND SQUAD

Australia Squad – Aaron Finch (captain), David Warner, Usman Khawaja, Steve Smith, Shaun Marsh, Alex Carey, Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Mitchell Starc, Pat Cummins, Jason Behrendorff, Nathan Coulter-Nile, Adam Zampa, Nathan Lyon, Kane Richardson

India Squad –  Dinesh Karthik, MS Dhoni (wk), Rohit Sharma, Ravindra Jadeja, Virat Kohli (c), Shikhar Dhawan, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Lokesh Rahul, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Kedar Jadhav , Vijay Shankar

 

यह भी पढ़े – क्रिकेट इतिहास की एकमात्र टीम जिसने विश्वकप में 3 बार किया है सफल 300 प्लस रन चेज

 

AUS vs IND Dream11 Team

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 मैचों की 34 पारियों में 53 की शानदार औसत से 1645 रन बनाए है। यानि कोहली का बल्ला इस टीम के खिलाफ जमकर बोलता है। हालांकि पिछले मैच में वो 34 गेंदों में महज 18 रन ही बना सके थे।

Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 पारियों में 61 की दमदार औसत से कुल 1980 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही रोहित ने 209 रनों की पारी खेली थी। जबकि पिछले मैच में उन्होने शानदार शतक जड़ते हुए 122 रन बनाए थे।

Shikhar Dhawan ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मैचों में 39 की औसत से 858 रन बनाए है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ गब्बर ने महज 12 रन बनाए थे।

Jasprit Bumrah ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए है। जबकि उनका इकॉनमी 4.96 का रहा है। विश्व कप के पहले मैच में Bumrah ने 10 ओवर में महज 35 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।

Yuzvendra Chahal ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए है। जबकि उनका इकॉनमी 5.54 का रहा है।

David Warner ने भारत के खिलाफ 15 मैचों की 14 पारियों में 45 की शानदार औसत से 636 रन बनाए है। जिसमे दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।

Steve Smith ने भारत के खिलाफ 12 पारियों में 50 की औसत से कुल 609 रन बनाए है। जिसमे 2 शतकीय पारी शामिल है।

Aaron Finch ने भारत के खिलाफ 25 मैचों की 24 पारियों में 42 की औसत से 1013 रन बनाए है। यानि इस बल्लेबाज को टीम इंडिया का गेंदबाजी अटैक काफी रास आता है।

Mitchell Starc ने भारत के खिलाफ 7 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए है। जिसमे 43 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। Windies के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होने 46 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।

Pat Cummins ने भारत के खिलाफ 11 मैचों में कुल 18 विकेट चटकाए है। यानि ये गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खासा परेशान करता है।

 

 

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

https://www.youtube.com/watch?v=66d0-ybRbVQ

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article