AUS VS IND, DAY-1 HIGHLIGHTS : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 277 रन

Published on: Dec 15, 2018 12:01 am IST|Updated on: Dec 15, 2018 10:30 am IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में आज पहले दिन का खेल समाप्त हो गया हैं. ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन 19 रन बनाये जबकि पैट कमिंस 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में मार्कस हैरिस और आरोन फिंच ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

 

ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

 

Day 1 -highlights

  1. मेजबान टीम 6 विकेट के नुक़सान पर 277 रनों की बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगी.  ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी उनके विकटो की संख्या 8 कर दें . ऑस्ट्रेलिया टीम का छठा विकेट ट्रेविस हेड थे . जिनको ईशांत शर्मा ने आउट किया था.
  2. ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका, हनुमा विहारी ने मार्श को 45 रन पर आउट किया. हनुमा विहारी की यह दूसरी सफलता है.
  3. ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, ईशांत शर्मा ने हैंड्सकॉम्ब को किया आउट. पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली ने शानदार कैच लपका .
  4. तीसरा झटका, हैरिस को हनुमा विहारी ने आउट किया .
  5. ऑस्ट्रेलिया को  दूसरा झटका, उमेश यादव ने ख्वाजा को 5 रनों पर किया आउट. पहले दिन के खेल समाप्त होने के बाद अब चार ओवर का खेल बचा है.
  6. भारत की ओर से इशांत शर्मा और हनुमा विहारी को दो-दो विकेट मिले, जबकि जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया. मोहम्मद शमी की झोली खाली रही.
  7. चोट की वजह से अश्विन की जगह उमेश यादव और रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी को मिली हैं.

 

विराट के लिए पिच बनी समस्या

आपको बता दें पर्थ की वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) की पिच को सबसे तेज पिच माना गया हैं. जिस पर मेजबान टीम के तेज गेंदबाज बड़े से बड़े बल्लेबाजों का गुरूर चकनाचूर कर देते थे.लेकिन विराट बिग्रेड खेलने के लिए उतरेगी तो उसका लक्ष्य केवल सीरीज को अपने नाम करने का होगा.

पिच पर हरी घास देखकर भारतीय खेमा चिंतित नहीं हुआ, बल्कि इस पर कप्तान कोहली ने कहा “भारत के पास तेज गेंदबाजी में सक्षम आक्रमण है और इसलिए ,हम यहां की जीवंत पिच देखकर चिंतित होने के बजाय रोमांचित हैं.”

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article