AUK vs CTB DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी, MATCH PREDICTION, TEAM NEWS

Published on: Oct 30, 2018 12:51 pm IST|Updated on: Oct 31, 2018 1:38 pm IST

AUK vs CTB DREAM 11 TEAM| ऑकलैंड vs केंटरबरी | द फोर्ड ट्रॉफी

 

MATCH DETAILS:

THE FORD TROPHY

VENUE : Hagley Oval, Christchurch

DATE : 31st October 2018

TIME : 3:30 AM

 

द फोर्ड ट्रॉफी में अगला मैच AUK vs CTB के बीच खेला जाएगा. अंक तालिका में नंबर एक पर काबिज ऑकलैंड की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. अब तक टूर्नामेंट में ऑकलैंड ने दो मैच खेले हैं. और दोनों मैचों में ऑकलैंड को जीत मिली है. टीम की सबसे ख़ास बात ये है कि इस जीत में सभी खिलाड़ियों का पूरा योगदान रहा है.

टीम के स्टार ओपनर सीन सोलिया शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. पहले मैच में शतक लगाने के बाद सीन सोलिया ने वेलिंगटन के खिलाफ भी 63 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान Craig Cachopa ने भी 49 रनों की सधी पारी खेली थी. गेंदबाजी में मिचेल मैक्लान्घेन पेस अटैक की अगुवाई कर रहे हैं. माइकल बैरी, DK Ferns और RR O’Donell लगातार गेंद से प्रभाव डाल रहे हैं.

 

केंटरबरी को है टॉप पर जाने का मौका

 

दूसरी ओर, केंटरबरी को एक मैच में जीत तो दूसरे में हार मिली है. हालांकि, अंक तालिका में टीम ज्यादा पीछे नहीं है. दूसरे स्थान पर काबिज है. अगर, केंटरबरी ऑकलैंड को हराने में कामयाब हो जाती है. तो टीम अंक तालिका में भी नंबर वन पर आ जाएगी. खैर, जहाँ तक टीम की बात करें केंटरबरी ने पिछले मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को पांच विकेट से हराया है. गेंदबाज विल विलियम्स शानदार फॉर्म में हैं. विलियम्स ने चार विकेट झटके थे. जबकि, टॉम लैथम ने 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी. केंटरबरी से इस हाई-वोल्टेज मैच में ऐसा ही प्रदर्शन की उम्मीद है.

 

 

OTG VS WEL DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी MATCH PREDICTION, TEAM NEWS

 

AUK vs CTB TEAM NEWS :

ऑकलैंड के स्थायी विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स इस मैच में टीम के हिस्सा नहीं होंगे. फिलिप्स इस समय नेशनल ड्यूटी पर है.

Andrew Hazeldine इस मैच में Matt Henry की जगह खेलेंगे.

 

AUK vs CTB FULL SQUAD :

 

Auckland (From): Sean Solia, Finn Allen, Michael Barry, Craig Cachopa(c), Robert ODonnell, Graeme Beghin, Ben Horne(w), William Somerville, Mitchell McClenaghan, Danru Ferns, Jamie Brown, Matt McEwan

 

Canterbury (From): Stephen Murdoch, Chad Bowes, Henry Nicholls, Tom Latham(w), Cole McConchie(c), Andrew Ellis, Cam Fletcher, Henry Shipley, Matt Henry, Will Williams, Theo van Woerkom, Andrew Hazeldine, Fraser Sheat, Blake Coburn

AUK vs CTB Playing 11 :

Auckland Playing 11:

विकेटकीपर – Ben Horne

बल्लेबाज – Robert ODonnell, Craig Cachopa, Graeme Beghin (Doubt: Finn Allen)

ऑलराउंडर  – Sean Solia, Michael Barry

गेंदबाज – Mitchell McClenaghan, William Somerville, Danru Ferns, (Doubt: Jamie Brown, Matt McEwan)

 

Canterbury Playing 11:

विकेटकीपर – Tom Latham

बल्लेबाज – Chad Bowes, Stephen Murdoch, Henry Nicholls, Cam Fletcher

ऑलराउंडर – Cole McConchie, Andrew Ellis

गेंदबाज – Will Williams, Theo van Woerkom, Henry Shipley (Doubt: Blake Coburn, Andrew Hazeldine)

 

AUK vs CTB DREAM 11 FANTASY TEAM :

 

विकेटकीपर : Tom Latham ने पिछले मैच में 73 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था. इस वजह से बतौर विकेटकीपर टॉम लैथम परफेक्ट हैं.

बल्लेबाज : S Murdoch, H Nicholls का बल्ला अब तक खामोश रहा है. लेकिन, उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. इस वजह से इन्हें टीम में जगह दी गयी है. वहीं, C Fletcher बल्ले से औसतन हर मैच में रन बना रहे हैं. C Cachopa ने पिछले मैच में 49 रनों की कप्तानी पारी खेली थी.

ऑलराउंडर : S Solia, Michael Barry आपको सबसे ज्यादा फैंटसी अंक दिला सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी ऑकलैंड के सबसे बड़े मैच विनर हैं.

गेंदबाज : M McClenaghan, Hazeldine, W Somerville, W Williams अमूमन हर मैच में दो-तीन विकेट निकाल ही लेते हैं.

 

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article