AS-W vs MS-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Dec 20, 2018 11:01 am IST|Updated on: Apr 29, 2019 5:53 pm IST
AS-W vs MS-W Dream 11 Team | एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
AS-W vs MS-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2018-19
Match Details:
Venue: Karen Rolton Oval, Adelaide
Time-Table: 21 Dec 2018, 11:00 AM IST
AS-W vs MS-W Match Preview
21 दिसंबर को महिला बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स का मुकाबला मेलबर्न स्टार्स के साथ होने वाला है. एडिलेड के कैरेन रोल्टन स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. अंक तालिका में छठे नंबर पर काबिज एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम पहली बार मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ इस टूर्नामेंट में भिड़ने वाली है.
एडिलेड ने इस सीजन की शुरुआत तो जीत के साथ की थी. लेकिन, धीरे-धीरे टीम की डाउन द ट्रैक पर आ गयी. पिछले चार मुकाबलों से टीम को जीत नहीं मिली है. तीन अंकों के साथ एडिलेड टूर्नामेंट में किसी तरह खुद को संभालने की कोशिश में लगी हुई है.
लय बरकरार रखने में असफल मेलबर्न स्टार्स
उधर, मेलबर्न स्टार्स भी अच्छी हालत में नहीं है. लगातार दो मैच हारने के बाद मेलबर्न को पर्थ के खिलाफ जीत मिली थी. लेकिन, अगले ही मैच में ब्रिसबेन हीट ने मेलबर्न को 10 विकेटों से कूट डाला. न तो लीजे ली का बल्ला चल रहा है. और न ही गेंदबाजी में होली फर्लिंग अपना जलवा बिखेर रही है. ये दोनों खिलाड़ी इस टीम की मैच विनर हैं.
क्रिस्टन बीम्स-लीजे ली से उम्मीद
लेकिन, प्रदर्शन बद से बदतर होता जा रहा है. कप्तान क्रिस्टन बीम्स अच्छी गेंदबाजी कर रही है. लेकिन, बाकी गेंदबाजों से उनकी साथ नहीं मिल रहा है. एरिन ओस्बोर्न ने कुछ-कुछ मौकों पर प्रदर्शन किया है. लेकिन, उनसे अब तक बेस्ट नहीं निकला है.
That's stumps! Brisbane Heat simply too good, Grace Harris gets her century and the Heat win the game with 9 overs remaining. Next time #TeamGreen! pic.twitter.com/LfI8yrn2oY
— Melbourne Stars (@StarsBBL) December 19, 2018
देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में एडिलेड टीम अपनी हार का सिलसिला तोड़ने में सफल रहती है. या फिर मेलबर्न स्टार्स एक बार फिर जीत के ट्रैक पर लौटने में कामयाब रहता है.
AS-W vs MS-W Team News
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने स्टार्स के खिलाफ होने वाले इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, प्लेइंग इलेवन में कप्तान सूजी बेट्स जरूर फेर-बदल कर सकती हैं.
Our squad is in for our next two matches and it all starts tomorrow, right here in Adelaide! Excited? We are! ?
— AdelaideStrikersWBBL (@StrikersWBBL) December 20, 2018
More ? https://t.co/ph9nY5UU5S pic.twitter.com/5IxrWUFFis
AS-W vs MS-W Squad
Melbourne Stars :
Erin Osborne, Holly Ferling, Georgia Elwiss, Mignon du Preez, Lizelle Lee, Kristen Beams (c), Angela Reakes, Alana King, Katie Mack, Annabel Sutherland, Makinley Blows, Nicole Faltum, Chloe Rafferty, Nicola Hancock, Elly Donald
Adelaide Strikers:
Suzie Bates (c), Sophie Devine, Megan Schutt, Tahlia McGrath, Katelyn Pope, Danielle Hazell, Sarah Coyte, Tegan McPharlin, Bridget Patterson, Alex Price, Amanda-Jade Wellington, Tabatha Saville, Samantha Betts
AS-W vs MS-W Playing 11
Adelaide Strikers :
विकेटकीपर : Tegan McPharlin,
बल्लेबाज : Suzie Bates (c), Bridget Patterson,
ऑलराउंडर : Amanda-Jade Wellington, Tabatha Saville, Sophie Devine (Doubt : Samantha Betts)
गेंदबाज : Megan Schutt, Danielle Hazell, Sarah Coyte, Katelyn Pope, Alex Price
Melbourne Stars :
विकेटकीपर : L Lee
बल्लेबाज : A Reakes, K Mack, M Du Preez (Doubt : N Faltum)
ऑलराउंडर : E Osborne, G Elwiss, A Sutherland
गेंदबाज : A King, K Beams, N Hancock, H Ferling
AS-W vs MS-W Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : L Lee का बल्ला पिछले कुछ मैच से खामोश चल रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में बिग हिटर के तौर पर जानी जाती है. तो प्राथमिकता तो लीजे ली को ही देना सही रहेगा.
बल्लेबाज : S Bates अब तक पांच मुकाबले में 163 रन ठोक चुकी हैं. एडिलेड की कप्तान और मुख्य बल्लेबाज भी हैं. तो इनको आप कप्तान भी बना सकते हैं. B Patterson एडिलेड की दूसरी बल्लेबाज होंगी. M D Preez और A Reakes मेलबर्न स्टार्स के लिए ठीक-ठाक रन बना रही है.
ऑलराउंडर : S Devine महज चार मैचों में 164 रन बना चुकी है. E Osborne 118 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी ले चुकी हैं. A Wellington बेहतरीन युवा ऑलराउंडर हैं. ये एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो आपको हर मैच में विकेट निकालकर देगी. इसलिए, अमांडा वेलिंगटन को लेना सही रहेगा.
गेंदबाज : K Beams ने तीन और N Hancock ने छह विकेट लिए हैं. वहीं, D Hazell और M Schutt में किसी एक को लिया जा सकता है.
AUS vs IND: विराट कोहली के समर्थन में उतरे पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान